39.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

नक्सलियों की मांद में बाइक से घुसे एसपी, कहा : नक्सली व कोरोना दोनों से है पुलिस की जंग

पुलिस अधीक्षक एचपी जनार्दनन सोमवार को नक्सलियों के मांद चैनपुर प्रखंड के कुरूमगढ़ व बामदा इलाके में घुसे. यह इलाका भाकपा माओवादियों का गढ़ है. अक्सर इस क्षेत्र में पुलिस व माओवादियों के बीच मुठभेड़ होती रही है. नक्सलियों को खोजने के लिए एसपी उन्हीं के मांद में घुसे. जिन जगहों पर नक्सली छिपते हैं. आश्रय लेते हैं. एसपी उन सभी जगहों पर गये. छापामारी की. हालांकि नक्सली नहीं मिले. परंतु गुमला एसपी की इस अभियान से गांव के लोग खुश नजर आये.

गुमला : पुलिस अधीक्षक एचपी जनार्दनन सोमवार को नक्सलियों के मांद चैनपुर प्रखंड के कुरूमगढ़ व बामदा इलाके में घुसे. यह इलाका भाकपा माओवादियों का गढ़ है. अक्सर इस क्षेत्र में पुलिस व माओवादियों के बीच मुठभेड़ होती रही है. नक्सलियों को खोजने के लिए एसपी उन्हीं के मांद में घुसे. जिन जगहों पर नक्सली छिपते हैं. आश्रय लेते हैं. एसपी उन सभी जगहों पर गये. छापामारी की. हालांकि नक्सली नहीं मिले. परंतु गुमला एसपी की इस अभियान से गांव के लोग खुश नजर आये.

Also Read: JMM विधायक दशरथ गागराई ने जेपीएससी रिजल्ट पर उठाया सवाल, CM हेमंत को लिखा पत्र

प्रभात खबर के प्रतिनिधि दुर्जय पासवान की रिपोर्ट के मुताबिक बारिश से सड़कों पर कीचड़ थे. इसके बाद भी एसपी उन सड़कों पर सुरक्षा बलों के साथ बाइक से घूमते रहे. एसपी सबसे पहले चैनपुर थाना पहुंचे. जहां एएसपी बृजेंद्र मिश्रा, थाना प्रभारी सुदामा राम को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये. चैनपुर व आसपास के इलाकों की भौगोलिक बनावट की जानकारी प्राप्त की.

इसके बाद एसपी चैनपुर प्रखंड स्थित सीआरपीएफ कैंप में पुलिस पदाधिकारियों के साथ बैठक की. जहां पुलिस अधीक्षक ने जवानों की समस्याओं से अवगत हुए और समस्याओं का निराकरण करने का आश्वासन दिया. साथ ही इस कोरोना संकट में जवानों का हौसला बढ़ाया.

इस दौरान एसपी ने कहा कि हम सभी जिस जिला में ड्यूटी कर रहे हैं. यहां नक्सलवाद व अपराध दोनों हैं. परंतु आप सभी जवानों की बहादुरी का परिणाम है. इस क्षेत्र में नक्सली अंतिम सांस गिन रहे हैं. अभी वर्तमान समय की बात करें तो हम सभी पुलिस कोरोना महामारी व नक्सल से जंग लड़ रहे हैं. इसमें हमें विजयी हासिल करना है. आप डटकर ड्यूटी करें. घबरायें नहीं. कोई समस्या है. मुझे बतायें. समस्या दूर करेंगे. मौके पर सीआरपीएफ-218 बटलालियन के कमांडेंट एच रंजीत सिंह, टूआइसी महेंद्र सिंह, असिस्टेंट कमांडेंट बबलू राम, प्रशिक्षु दरोगा अभिनव कुमार सहित कई पुलिस पदाधिकारी उपस्थित थे.

Also Read: झारखंड में कई स्टील इंडस्ट्री बंद, ऑर्डर नहीं होने के साथ स्पेयर पार्ट्स नहीं मिलने से हो रही परेशानी
कुरूमगढ़ थाना का किया निरीक्षण

एसपी ने कुरूमगढ़ थाना का निरीक्षण किया. इस दौरान थाना प्रभारी अनिल गुप्ता ने थाना व यहां ड्यूटी कर रहे जवानों की समस्याओं से पुलिस अधीक्षक को अवगत कराया. एसपी ने समस्या सुनने के बाद दूर करने का भरोसा दिलाया. वहीं पुलिस अधीक्षक ने थाना प्रभारी व जवानों को इस कोरोना संकट में खुद को सुरक्षित रखते हुए जनता को सुरक्षित रखने का निर्देश दिये. उन्होंने कहा कि आप खुद को सुरक्षित रख पायेंगे. तभी आप जनता को भी सुरक्षा दे सकते हैं और समाज की सेवा कर पायेंगे. आपके ऊपर बहुत बड़ी जिम्मेवारी है. इस जिम्मेवारी को निभाना है.

विकास के कामों की रफ्तार देखी

नक्सल इलाके में विकास के कई काम हो रहे हैं. एसपी ने उनकी स्थिति व रफ्तार की जानकारी ली. एसपी ने कहा कि अभी लॉकडाउन है. लॉकडाउन के बाद इस क्षेत्र में कई बड़े काम होंगे. सड़क बनने की स्थिति में है. कई गांव के लोगों को आवागमन का लाभ मिलेगा. इस दौरान एसपी ने ग्रामीणों से भी बात भी की.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें