20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गुमला : दो ट्रक में टक्कर, चालक घायल, करंट लगने से पशु की मौत

शहर के मेन रोड में बिजली पोल में करंट प्रवाहित होने से पोल में सट कर एक गाय की मौत हो गयी.

थाना क्षेत्र के कलिगा चौक के समीप रांची-सिमडेगा मुख्य पथ पर दो ट्रक के बीच हुई टक्कर में चालक सिमडेगा निवासी घनश्याम सिंह (35) बुरी तरह घायल हो गया. ग्रामीणों ने काफी मशक्कत के बाद चालक को वाहन से निकाल कर रेफरल अस्पताल बसिया में इलाज के लिए भर्ती कराया.

करंट लगने से पशु की मौत

शहर के मेन रोड में बिजली पोल में करंट प्रवाहित होने से पोल में सट कर एक गाय की मौत हो गयी. अनूप लाल ने बताया कि पोल मुख्य सड़क के किनारे है. तुरंत बिजली विभाग को सूचना देकर बिजली कनेक्शन काटने के बाद मृत गाय को हटाया गया. बता दें कि बारिश होने के बाद शहर के कई पोल में बिजली करंट प्रवाहित होने लगती है, जिससे कई पशुओं के संपर्क में आने से मौत हो चुकी है.

कुआं में गिर कर डूबने से हुई मौत

बेलागड़ा गांव के कुआं में गिर कर बेलागड़ा निवासी एतवा उरांव की मौत हो गयी. गुरुवार को घाघरा पुलिस ने शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए गुमला भेज दिया. घटना के संबंध में परिजनों ने बताया कि बुधवार को गांव में जतरा था, जहां एतवा गया था. वह नशे में घर आया था. वहीं पुनः बुधवार को वह फिर घर से निकला. इसके बाद वह शाम में नहीं लौटा. उसकी काफी खोजबीन की गयी, पर पता नहीं चल सका. गुरुवार की सुबह खोजने के क्रम में कुआं में देखा गया, तो उसका शॉल पानी में दिखा. इसके बाद झागर की मदद से देखा गया तो एतवा का शव दिखा. अंदेशा लगाया जा रहा है कि नशे की हालत में कुआं में गिर कर डूबने से उसकी मौत हो गयी होगी.

Also Read: गुमला : सिसई में हथियार व गोली के साथ दो लोग गिरफ्तार, दोनों को भेजा गया जेल

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें