भरनो. भरनो प्रखंड के बड़ा तुरिअंबा गांव में फुलखुंदी व झूलन के साथ शिव उपासना का दो दिवसीय मंडा पूजा संपन्न हुआ. बुधवार की रात धार्मिक अनुष्ठान फुलखुंदी के दौरान भोक्ताओं ने दहकते अंगारों पर नंगे पांव चल कर भक्ति का परिचय दिया और झूलन अनुष्ठान पूरा कर क्षेत्र के लिए मनोकामना मांगी. इस अवसर पर रातभर लोगों ने छऊ नृत्य, जागरण व मेला का लुत्फ उठाया. प्रमुख पारसनाथ उरांव ने कहा कि तुरिअंबा गांव में मंडा पूजा में श्रद्धालुओं ने अंगारों पर खाली पांव चल कर आस्था व विश्वास के साथ भक्ति व शक्ति का परिचय दिया है. मुखिया विनिता एक्का ने कहा कि धार्मिक अनुष्ठान से लोगों में ईश्वर के प्रति विश्वास और अधिक बढ़ता है. साथ ही एकजुटता दिखायी देती है. मौके पर विपिन उरांव, विनय उरांव, मणि देवी, मंटू तिर्की, राजकुमार उरांव, जुगल उरांव, प्रेम रंजन गोप, धीरज कुजूर, महेला दास गोस्वामी, महावीर दास गोस्वामी, हरि महतो, राजेंद्र गोप आदि मौजूद थे.
किसानों के बीच वितरित किये गये जब्त पशु
चैनपुर. चैनपुर प्रखंड में अवैध गोतस्करी में जब्त पशु बैल व गाय को चैनपुर पुलिस प्रशासन द्वारा वज्रपात की चपेट में क्षति हुए मवेशियों और चोर गिरोह द्वारा पीड़ित कृषक के बीच मवेशियों का वितरण किया गया. चैनपुर थाना प्रभारी कुंदन चौधरी द्वारा इस उचित पहल से लाभुक किसानों के चेहरों में खुशी दिखी. लाभुक कृषकों ने कहा की हम सभी कृषक बहुत खुश हैं. उन्होंने हमारे दुखों को समझा और हमारी जरूरत को ध्यान देते हुए हम सभी किसानों के बीच खेती करने हेतु मवेशी दिये. अब हम इस मवेशी के माध्यम से अपनी खेती कर आत्मनिर्भर हो सकते हैं और अपने परिवार का लालन-पालन कर सकते हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है