जारी. मकर संक्रांति पर जारी प्रखंड के देवखर्रा धाम में मेला सह सांस्कृतिक कार्यक्रम हुआ, जिसमें काफी संख्या में ग्रामीण शामिल हुए. मान्यता के अनुसार देवखर्रा क्षेत्र में एक दक्षिणमुखी शिवलिंग स्थित है, जहां पहले एक विराट मंदिर हुआ करता था. इसमें एक नदी हमेशा अपनी परिक्रमा करती थी. कार्यक्रम का उदघाटन मुख्य अतिथि जिप सदस्य दिलीप बड़ाइक, मुखिया फुलमैत देवी, भाजपा नेता अवधेश प्रताप शाहदेव व पंडित नंदकिशोर नंद ने संयुक्त रूप से किया. सांस्कृतिक कार्यक्रम में स्थानीय कलाकारों ने अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया, जिसमें संगीत, नृत्य व नाटकों का समावेश रहा. ठेठ नागपुरी प्रिया संगम म्यूजिकल ग्रुप जशपुर के कलाकार रंथु गिरि, सुलेंद्र जी, नीलांबर सिंह, कुंती जी, विराजमुनी सन्यासी, शिवानी कुमारी आदि कलाकारों ने ठेठ नागपुरी गीत प्रस्तुत कर लोगों का मन मोह लिया. साथ ही समिति द्वारा भंडारा का आयोजन किया गया, जिसमें श्रद्धालुओं को प्रसाद के रूप में भोजन वितरित किया. मुख्य अतिथि जिप सदस्य दिलीप बड़ाइक ने कहा कि यह मेला न केवल धार्मिक आस्था को प्रगाढ़ करता है, बल्कि इससे स्थानीय संस्कृति व परंपराओं को भी सहेजने का काम कर रहा है. इससे समाज में भाईचारे व एकता का संदेश फैलाता है. मौके पर रवींद्रनाथ शाहदेव, मनसाय बड़ाइक, झूमा सिंह, सत्येंद्र सिंह, रामविलास नायक, भुवनेश्वर नायक, जितेंद्र सिंह, जगत प्रसाद सिंह, संजय कुमार आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

