बसिया. जिला स्तरीय कैरम टैलेंट प्रतियोगिता में बसिया प्रखंड की ओर से खेलते हुए एकलव्य मॉडल आवासीय विद्यालय बसिया के छात्र दीपक कुमार बेदिया व रामचंद्र उरांव ने अंडर-19 में सिंगल व डबल प्रतियोगिता में विजयी हुए. अंडर-19 सिंगल में कामडारा से खेलते हुए दीपक कुमार बेदिया ने जीत हासिल की. वहीं इस वर्ग के डबल में खेलते हुए दीपक कुमार बेदिया व रामचंद्र उरांव की जोड़ी ने पुनः कामडारा को हरा कर विजय प्राप्त की. दोनों छात्रों द्वारा जिला स्तर की कैरम प्रतियोगिता में मिली दोहरी सफलता से विद्यालय में हर्ष का माहौल है. दोनों छात्र राज्य स्तर की कैरम प्रतियोगिता में गुमला जिला का प्रतिनिधित्व करेंगे. प्राचार्य संजय कुमार सिंह ने दोनों छात्रों को बधाई देते हुए उज्ज्वल भविष्य की कामना की है.
14,200 रुपये में हुई नर्सरी के आम की नीलामी
पालकोट. प्रखंड मुख्यालय के जिला कृषि बागवानी केंद्र की नर्सरी में फले मौसमी फल आम की नीलामी की गयी. बीडीओ विजय उरांव की अध्यक्षता में नीलामी की गयी, जिसमें चार लोग शामिल हुए. नीलामी में प्रशांत कुमार ने 14 हजार, 200 रुपये की बोली लगा कर नर्सरी के आम को अपने नाम डाक लिया. डाक की बोली पांच हजार रुपये से शुरू हुई, जो फाइनल डाक 14 हजार, 200 रुपये में प्रशांत कुमार ने अपने नाम की. नीलामी में सुमन इंदवार, सावना टाना भगत, महेश उरांव व प्रशांत कुमार थे. नीलामी में प्रखंड कृषि पदाधिकारी कारलुस लकड़ा, प्रखंड कार्यक्रम पदाधिकारी हरीश कुमार प्रजापति व जिला कृषि विभाग के तकनीकी पदाधिकारी दीपक कुमार मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है