मुख्य बातें
Coronavirus In Jharkhand Update :झारखंड में पिछले 24 घंटे में कोरोना संक्रमितों से अधिक ठीक होने वाले की संख्या रही. बुधवार को 607 लोगों ने कोरोना को मात दी है, जबकि एक दिन में राज्य में 517 नये कोरोना संक्रमित मिले हैं. बुधवार को मिले 517 नये काेरोना संक्रमितों की संख्या के साथ अब तक कुल 44,352 कोरोना संक्रमित राज्य में मिल चुके हैं. वहीं, पिछले 24 घंटे में 607 लोगों के कोरोना से ठीक होने के साथ ही राज्य में अब तक 28,971 लोग कोरोना से ठीक हो चुके हैं. बुधवार को कोरोना से बोकारो जिला से एक व्यक्ति की मौत की खबर है. झारखंड में कोरोना वायरस से जुड़ी खबरों के लिए बने रहिए हमारे साथ…
