गुमला. पालकोट रोड रौनियार धर्मशाला में पिछड़ा वर्ग संघर्ष समिति की बैठक गुरुवार को केंद्रीय अध्यक्ष उदासन नाग की अध्यक्षता में हुई. बैठक में मुख्य रूप से केंद्रीय समिति द्वारा लिये गये आंदोलन की जानकारी दी गयी. उदासन नाग ने कहा है कि दक्षिणी छोटानागपुर के पांच जिलों में सरकार द्वारा रोस्टर के तहत नौकरियों में आरक्षण शून्य कर दिया गया है. साथ ही वर्तमान में होने वाले नगर निकाय चुनाव में भी जनसंख्या के अनुपात पिछड़ी जातियों को आरक्षण नहीं दिया जा रहा है. सभी जिलों में पेसा कानून लागू किये जाने से यहां के पिछड़ी समाज के लोगों को अपना अधिकार से वंचित होना पड़ेगा. इन सभी बातों को लेकर केंद्रीय समिति निर्णय लिया है कि 20 जनवरी को सभी जिला मुख्यालय में मशाल जुलूस व 21 जनवरी को उपायुक्त कार्यालय के सामने धरना-प्रदर्शन व राज्यपाल के नाम उपायुक्त को ज्ञापन सौंपा जायेगा. 20 जनवरी को मशाल जुलूस भी गुमला शहर में निकाला जायेगा. जुलूस कचहरी हड़ताली पेड़ से निकल कर पटेल चौक होते हुए टावर चौक तक आयेगी और सभा होने के बाद समापन होगा. कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए पिछड़ी जातियों में जितने आनेवाले समाज के तमाम सदस्यों से आग्रह किया गया है कि समय पर आकर आंदोलन को सफल बनायें. बैठक में निर्णय लिया गया है की पिछड़ा वर्ग संघर्ष समिति नगर निकाय चुनाव में अपना उम्मीदवार देगी, जिससे हमलोगों के अधिकारों की बात हो सके. बैठक में केंद्रीय महासचिव दिलीप नाथ साहू, कोषाध्यक्ष शिव दयाल गोप, केंद्रीय मुख्य संरक्षक जगदीश साहू, पिछड़ों संघर्ष समिति के जिलाध्यक्ष आजाद सिंह, राम प्रसाद साहू, बृजमोहन यादव, नीलांबर साहू, मनीष कुमार, रामेश्वर साहू, अमर सिंह, हेमंत सिंह, नंदलाल कुमार, दुबराज साहू, दिलीप साहू, कलेश्वर साहू, भुवनेश्वर साहू, कौशल साहू, श्याम सुंदर साहू, तेली समाज महिला मोर्चा जिला अंजना साहू, चंद्र किरण देवी, रंजीत सोनी, सुदेश्वर साहू, हरिश्चंद्र साहू, शिवकुमार साहू आदि उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

