11.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

तेलगांव में धूमधाम से मनायी गयी बिरसा मुंडा जयंती

सदर प्रखंड के तेलगांव में भगवान बिरसा मुंडा जयंती सह झारखंड राज्य स्थापना का रजत जयंती धूमधाम से मनायी गयी

16 गुम 19 में कार्यक्रम में लोग गुमला. सदर प्रखंड के तेलगांव में भगवान बिरसा मुंडा जयंती सह झारखंड राज्य स्थापना का रजत जयंती धूमधाम से मनायी गयी. इस अवसर पर नवयुवक संघ तेलगांव द्वारा गांव में कार्यक्रम का आयोजन किया गया. तेलगांव में सन 1989 से भगवान बिरसा मुंडा की जयंती समारोहपूर्वक मनायी जाती रही है. इधर, समारोह का उदघाटन मुख्य अतिथि सिविल सर्जन गुमला डॉक्टर शंभुनाथ चौधरी एवं विशिष्ट अतिथि सदर अस्पताल गुमला के डीएस डॉक्टर अनुमन किशोर, जमशेदपुर से आये सतीश चाचरा, उनकी धर्म पत्नी, मुख्य अभियंता सुशील हांसदा सहित अन्य अतिथियों ने विधिवत रूप से किया. मौके पर अतिथियों ने राज्य के विकास में योगदान देने का संकल्प लिया. वहीं गांव के युवक-युवतियों द्वारा रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति दी गयी. इस दौरान कार्यक्रम में पांच उत्कृष्ट किसानों को सम्मानित किया गया. बाइक चालकों के बीच हेलमेट का वितरण किया गया और रक्तदान शिविर लगाया गया. साथ ही 100 से भी अधिक गरीब व असहाय लोगों के बीच कंबल का वितरण किया गया. मौके पर समाजसेवी जगरनाथ उरांव, लोहरमैन उरांव, सेवानिवृत डीएसपी दिनेश उरांव, सुष्मिता सरकार, राजेश राम अग्रवाल, जलेश्वर उरांव, पुष्पा मरांडी, समीर लकड़ा, कार्तिक उरांव, आलोक कच्छप, विनोद तिर्की, गौतम उरांव, कृष्ण देव उरांव, प्रदीप चौधरी, लक्ष्मण साहू, विवेक कुमार सिंह, त्रिवेणी गोप देवीराम उरांव, विनोद उरांव, अंजय नायक, अनुप बड़ाइक, नरेंद्र साहू सहित काफी संख्या में लोग मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel