गुमला. पिछड़ा वर्ग संघर्ष समिति के केंद्रीय कार्यकारी अध्यक्ष नीलांबर साहू के नेतृत्व में लातेहार जिला के प्रखंड महुआडाड़ पहुंच कर पिछड़ा वर्ग के हलुवाई समाज, रौनियार समाज, तेली साहू समाज, मुस्लिम समाज में अंसारी समाज, इदरीसिया, दर्जी समाज इराकी, कलवार समाज के पदाधिकारी से मुलाकात की गयी. मौके पर जिला कार्यकारी अध्यक्ष सहजाद अनवर, सिसई के मोहम्मद जुल्फिकार अंसारी, गुमला से मोहम्मद मेराज शामिल थे. नीलांबर साहू ने बताया कि सात जिलों में जो आरक्षण शून्य कर दिया गया है. इससे मुस्लिम और हिंदू समाज के सभी पिछड़े वर्ग के लोगों को बरसों से हानि हो रही है. विस्तार से नीलांबर साहू इस पर चर्चा की. उन्होंने आगे कहा सभी लोगों को इसकी लड़ाई लड़नी होगी. समुदाय के लोग हैं. संगठित होकर अपने हक अधिकार की लड़ाई लड़नी है. संविधान में सभी समुदाय के लोगों को हक अधिकार दिया गया है. परंतु झारखंड की धरती में पिछले 25 वर्षों से सात जिलों में आरक्षण शून्य रखा गया है जो हमारे बाल बच्चों के लिए काला कानून है. मौके पर रौनियार समाज के अध्यक्ष अंतू साव, मोहन जयसवाल, दिगंबर साहू, मनोज कुमार, भूपेंद्र साहू, दिलावर हलुवाई, पंकज गोप, सोनू साहू, गिरधर साहू, मौलाना नौशाद, राजा साहब, जफरुल्लाह अंसारी, मोहम्मद जावेद, आरिफ कैसर, मोहम्मद वसीम, मंजुल अंसारी, जिलानी शहाबुद्दीन, रशीद अंसारी आदि लोग मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

