24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

सेविकाओं ने उपायुक्त को सौंपा आवेदन

सेविकाओं ने उपायुक्त को सौंपा आवेदन

गुमला. नगर परिषद गुमला अंतर्गत विभिन्न आंगनबाड़ी केंद्रों में कार्यरत सेविकाओं ने मंईयां सम्मान योजना के लाभार्थियों के सत्यापन के संबंध में मिशन बदलाव द्वारा झूठा आरोप लगाने, सत्यापन कार्य में हस्तक्षेप करने व धमकी देने के संबंध में उपायुक्त गुमला को आवेदन सौंपा है. आवेदन में कहा गया है कि सभी सेविकाएं मंईयां सम्मान योजना के सत्यापन कार्य को ईमानदारी पूर्वक कर रही हैं. लेकिन वार्ड नंबर चार की मिशन बदलाव संस्था की जिला सचिव द्वारा आरोप लगाया जा रहा है कि सत्यापन के कार्य में सेविकाओं द्वारा पैसा लिया जा रहा है, जो असत्य और निराधार है. आवेदन में यह भी कहा गया है कि मिशन बदलाव संस्था की जिला सचिव ने सेविकाओं को बोला जा रहा है कि वे सत्यापन के कार्य में लाभार्थियों से पैसा ले और उसे भी हिस्सा दें. सेविकाओं ने उपायुक्त से मांग की है कि मामले की निष्पक्ष रूप से जांच हो और दोषी के विरुद्ध कार्रवाई की जाये. आवेदन देने वालों में नगमा अक्स, रंजीता नाग, हीना फिरदोस, तेरेसा कुजूर, सबीहा खातून, शशि देवी शामिल हैं.

भक्तों ने अंगारों में चल कर दिखायी अपनी भक्ति

कामडारा. प्रखंड के कामडारा गांव में मंडा पूजा हुई, जिसमें भक्तों ने अंगारों में चल कर अपनी भक्ति दिखायी. मंडा पूजा के दौरान भगवान शिव की आराधना की गयी, जहां श्रद्धालु 24 घंटे की उपासना के बाद बुधवार की सुबह पांच बजे फूलखुंदी की. इसके बाद झूलन कार्यक्रम का आयोजन किया गया. दहकते अंगारों पर नंगे पांव चल कर तथा 40 फीट की ऊंचाई में झूलन में झूलते हुए फूल बिखेरे, जिसे महिलाएं अपनी आंचल में लेते हुए नजर आयी. ग्रामीणों के मनोरंजन के लिए आधुनिक नागपुरी रंगारंग कार्यक्रम का आयोजन किया गया. झारखंड के प्रसिद्ध कलाकार सिंगर नितेश कच्छप, चिंता देवी, कय्यूम अब्बास, रोहिणी रानी, डांसर पायल कुमारी, कोमल समेत कई अन्य कलाकार अपनी कला का प्रदर्शन कर दर्शकों को झुमाया. मेला भी लगा, जहां बच्चों के लिए झूला व मिठाई की दुकानें सजी रही, जिसका लोगों ने भरपूर आनंद उठाया. भाजपा नेता अजीत तोपनो ने मंडा समिति को पांच हजार एक रुपये का सहयोग व पूजा में शामिल 45 भगतियों को धोती गमछा देकर प्रोत्साहित किया. कार्यक्रम में समिति के बबलू रजक, मनीष साहू, जमुना प्रसाद, संजय साहू, रंजन साहू, हीरा साहू, अनिल हेमरोम, अशोक ओहदार, संतोष साहू, मनीष ओहदार समेत अन्य मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel