8.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

ट्रिपल राइडिंग से लेकर ओवरलोडिंग तक पर होगी कार्रवाई

जिला सड़क सुरक्षा समिति की बैठक. सड़क हादसों पर प्रशासन सख्त, चलेगा सघन जांच अभियान

गुमला. गुमला जिले में लगातार बढ़ रही सड़क दुर्घटनाओं और मौतों को लेकर जिला प्रशासन सख्त हो गया है. भरनो में एक साथ पांच लोगों की मौत के बाद डीडीसी दिलमेश्वर महतो की अध्यक्षता में समाहरणालय सभागार में जिला सड़क सुरक्षा समिति की बैठक हुई. बैठक में सड़क दुर्घटनाओं पर प्रभावी नियंत्रण और यातायात नियमों के सख्त अनुपालन को लेकर कई अहम निर्णय लिये गये. डीडीसी ने बताया कि वर्ष 2024 में जिले में 235 सड़क दुर्घटनाएं हुई थीं, जिनमें 221 लोगों की मौत और 66 लोग घायल हुए थे. वहीं वर्ष 2025 में दुर्घटनाओं की संख्या बढ़ कर 268 हो गयी, जिसमें 253 लोगों की जान गयी और 99 लोग घायल हुए. आंकड़ों में हुई इस चिंताजनक वृद्धि को देखते हुए प्रशासन ने जागरूकता अभियान तेज करने और सघन वाहन जांच अभियान चलाने के निर्देश दिये हैं.

बैठक में लिए गये मुख्य निर्णय और निर्देश

ट्रकों में ओवरलोडिंग रोकने के लिए विशेष अभियान चलाया जायेगा.

बिना नंबर प्लेट वाले ट्रैक्टर और ट्रॉलियों का पंजीकरण अनिवार्य होगा.

पिकअप वैन व बड़े वाहनों पर लगी अवैध एक्स्ट्रा लाइटें हटायी जायेंगी.

दोपहिया वाहनों पर ट्रिपल राइडिंग व स्टंट के खिलाफ होगी कार्रवाई.

बाइक पर पीछे बैठने वाले व्यक्ति के लिए भी हेलमेट पहनना अनिवार्यमोडिफाइड साइलेंसर, ध्वनि प्रदूषण और स्टंट करने वालों पर होगी कार्रवाई.

व्यावसायिक वाहनों में स्पीड गवर्नर की जांच की जायेगी.

बिना हाई सिक्योरिटी रजिस्ट्रेशन प्लेट (एचएमआरपी) वाले वाहनों पर रोक लगेगी.

शराब पीकर वाहन चलाने वालों की ब्रेथ एनालाइजर से जांच होगी.

रांग साइड ड्राइविंग व रात में रिफ्लेक्टर नहीं लगाने पर कार्रवाई तय.

अतिक्रमण हटाने और ब्लैक स्पॉट सुधार करने के निर्देश

अतिक्रमण हटाने और ब्लैक स्पॉट सुधारने का निर्देश

कार्तिक उरांव कॉलेज गेट व गुमला उर्मी बाइपास चौक से अतिक्रमण हटाने का निर्देश अंचल अधिकारी को दिया गया है. उर्मी बाइपास पर बनेगा गोलंबर.

बसिया थाना के पास वन विभाग के बैरियर को शिफ्ट करने के लिए पत्र लिखा गया है. देवी गुड़ी चौक के तीखे मोड़ पर सड़क चौड़ीकरण की प्रक्रिया 15 दिनों में पूरी की जायेगी.

नागफेनी पुल के पास रफ्तार नियंत्रण के उपाय किये गये हैं और नये रास्ते पर आवागमन शुरू हो चुका है. टोल प्लाजा पर वाहनों में नि:शुल्क रेडियम स्टीकर लगाये जायेंगे.

गुमला से चंदाली के बीच स्पीड ब्रेकरों पर जेबरा मार्किंग की गयी है. ग्राम ज़ुरा व कुसुमबाहा मोड़ पर पुराने कट बंद कर नये मीडियन कट बनाए जायेंगे.

अपूर्ण कार्य पर समिति ने जतायी नाराजगी

भरनो पुराने थाना के पास सड़क मार्ग से मंदिर और विशाल वृक्ष हटाने का कार्य अब तक पूरा नहीं होने पर समिति ने नाराजगी जताते हुए इसे शीघ्र पूरा करने का निर्देश दिया. जिला परिवहन पदाधिकारी ज्ञान शंकर जायसवाल ने बताया कि भरनो में हालिया दुर्घटना की संयुक्त जांच पूरी कर ली गयी है और आवश्यक सुधार के निर्देश दिये गये हैं.

हर प्रखंड में चुने जायेंगे सड़क सुरक्षा मित्र

जनवरी में चल रहे सड़क सुरक्षा माह के तहत प्रत्येक प्रखंड में पांच-पांच सड़क सुरक्षा मित्र का चयन किया जायेगा. जेएसएलपीएस, स्वास्थ्य सहिया व पंचायत प्रतिनिधियों के माध्यम से गांव-गांव में दैनिक जागरूकता अभियान चलाये जायेंगे. उत्कृष्ट कार्य करने वाले अधिकारियों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया जायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel