गुमला. भाजपा जिला कार्यालय में भाजयुमो ने राष्ट्रीय युवा दिवस मनाया. कार्यक्रम की शुरुआत स्वामी विवेकानंद की तस्वीर पर माल्यार्पण कर किया गया. मौके पर जिलाध्यक्ष ने कहा कि जीवन में लक्ष्य को निरंतर परिश्रम से प्राप्त किया जा सकता है. पढ़ाई के साथ राष्ट्र के प्रति समर्पण और सम्मान की भावना होनी चाहिए. पूर्व स्पीकर डॉ दिनेश उरांव ने कहा कि देश के प्रधानमंत्री के संकल्प विकसित भारत के निर्माण में युवाओं की महत्वपूर्ण भूमिका होनी चाहिए. आज देश की 65 प्रतिशत आबादी युवा है. देश की दशा व दिशा युवा के सहयोग से ही सकारात्मक दिशा में गतिमान हो सकता है. भाजयुमो के प्रदेश उपाध्यक्ष अमन यादव ने कहा है कि वर्तमान में सभी युवाओं को विवेकानंद के जीवन से प्रेरणा लेने की जरूरत है. आज देश के युवा राजनीतिक व सामाजिक क्षेत्रों में अपनी भागीदारी सुनिश्चित कर रहे हैं, जिसका परिणाम है कि वर्ष 2047 तक भारत विकसित राष्ट्र के रूप में स्थापित होगा. प्रदेश मंत्री मुनेश्वर साहू व रामावतार भगत ने भी संबोधित किया. अध्यक्षता जिलाध्यक्ष संदीप कुमार, संचालन सूरज कुमार सिंह व धन्यवाद ज्ञापन देवेंद्र लाल उरांव ने किया. मौके पर निर्मल गोयल, भूपन साहू, दामोदर कसेरा, विनोद प्रसाद, संजीव गुप्ता, विकास कुमार सिंह, जयंत प्रसाद, अशोक साहू, कौशलेंद्र जमुवार, लक्ष्मीकांत बड़ाइक, अभिषेक रंजन सिंह, शशि भूषण सिंह, मुरारी केसरी, राजकुमार सिंह, विजय साहू, आदित्य गुप्ता, शैलेश साहू, नीतीश बड़ाइक, बाल मोहन साहू, सत्यनारायण उरांव, खुशी कुमारी, आभा केरकेट्टा, सुमित, प्रवीण, अनूप कुमार महतो समेत दर्जनों युवक- युवती मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

