Advertisement
कांग्रेस ने काम पर रखा, भाजपा हटा रही है : अजीत
जिला संयोजिका-रसोइया अध्यक्ष संघ की बैठक गुमला : जिला संयोजिका रसोइया अध्यक्ष संघ की बैठक रविवार को करमटोली मैदान में हुई. अध्यक्षता जिला अध्यक्ष देवकी देवी ने की. बैठक में संयोजिका रसोइया अध्यक्ष के मानदेय वृद्धि, हटाये गये रसोइया व संयोजिकाओं को दोबार काम पर रखवाने, संगठन को मजबूत बनाने के लिए सदस्यता अभियान चलाने […]
जिला संयोजिका-रसोइया अध्यक्ष संघ की बैठक
गुमला : जिला संयोजिका रसोइया अध्यक्ष संघ की बैठक रविवार को करमटोली मैदान में हुई. अध्यक्षता जिला अध्यक्ष देवकी देवी ने की. बैठक में संयोजिका रसोइया अध्यक्ष के मानदेय वृद्धि, हटाये गये रसोइया व संयोजिकाओं को दोबार काम पर रखवाने, संगठन को मजबूत बनाने के लिए सदस्यता अभियान चलाने सहित कई मुद्दों पर चर्चा की गयी. प्रदेश अध्यक्ष अजीत प्रजापति ने हक व अधिकार के लिए एकजुटता पर बल दिया. उन्होंने कहा कि हमें हमारा अधिकार हमारी एकता ही दिला सकता है. पूर्व की कांग्रेस सरकार ने विद्यालयों को सुदृढ़ बनाने और बच्चों की देखरेख के लिए संयोजिका व रसाइयों की बहाली की.
तब मानदेय कम था. महंगाई भी कम थी. लेकिन अब महंगाई बढ़ने के बाद जब हम अपना मानदेय बढ़ाने की मांग कर रहे हैं तो, भाजपा सरकार हमें विद्यालयों से निष्काशित करने का काम कर रही है. अपना हक व अधिकार की बात करना गलत बात नहीं है. लेकिन सरकार हमारे साथ गलत कर रही है. अब जरूरत आन पड़ी है कि हम अपने हक-अधिकार की लड़ाई तेज करें. इसके लिए पहले हमें एकजुट होना होगा. अपनी संख्या बल बढ़ानी है.
ताकि सरकार को मुंहतोड़ जवाब दे सकें. बैठक को प्रदेश उपाध्यक्ष अनिता देवी, जिला अध्यक्ष देवकी देवी व सचिव शांति मारगेट बाड़ा ने भी संबोधित की. मौके पर हीरा देवी, बहामनी बरला, कुंती कुमारी, उषा किरण, प्रसन्न तिर्की, अंजू हरिता लकड़ा, दिव्या लकड़ा, कुस्मिता मिंज, फूलमनी देवी, टोयो देवी सहित कई लोग उपस्थित थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement