Advertisement
वनाधिकार पट्टा वितरण की सुस्ती पर जतायी नाराजगी
गुमला : मुख्य सचिव राजबाला वर्मा ने गुमला जिला में वनाधिकार पट्टा वितरण के कार्य में तेजी लाने का निर्देश दिया है. मुख्य सचिव बुधवार को वीडियो कॉफ्रेंसिंग के माध्यम से वनाधिकार पट्टा वितरण के कार्य प्रगति की समीक्षा कर रही थी. वीडियो कॉफ्रेंसिंग में जिले से डीडब्ल्यूओ अनिल कुमार, गुमला एसडीएम कृष्ण कन्हैया राजहंस, […]
गुमला : मुख्य सचिव राजबाला वर्मा ने गुमला जिला में वनाधिकार पट्टा वितरण के कार्य में तेजी लाने का निर्देश दिया है. मुख्य सचिव बुधवार को वीडियो कॉफ्रेंसिंग के माध्यम से वनाधिकार पट्टा वितरण के कार्य प्रगति की समीक्षा कर रही थी.
वीडियो कॉफ्रेंसिंग में जिले से डीडब्ल्यूओ अनिल कुमार, गुमला एसडीएम कृष्ण कन्हैया राजहंस, बसिया एसडीएम अमर कुमार व चैनपुर एसडीएम जयप्रकाश झा शामिल थे. समीक्षा के क्रम में डीडब्ल्यूओ ने बताया कि जिले में 60 हजार लाभुकों को वनाधिकार का पट्टा देने का लक्ष्य है.
इसके विरुद्ध अब तक 1045 लाभुकों को पट्टा दिया गया है. वनाधिकार पट्टा वितरण कार्य में इस सुस्ती पर मुख्य सचिव ने नाराजगी प्रकट की और तीनों अनुमंडल के एसडीएम को 15 अगस्त तक लक्ष्य पूरा करने का निर्देश दिया. मुख्य सचिव ने कहा कि जिले के सभी ग्रामों में ग्रामसभा करायें और वनाधिकार पट्टा का दावा पत्र प्राप्त करें और जिले में जमा करें.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement