20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ओके:::ग्ंम:: फोटो है : हड़कंप : कई स्कूलों ने फीस बताने से किया इनकार

ओके:::ग्ंम:: फोटो है : हड़कंप : कई स्कूलों ने फीस बताने से किया इनकार इंट्रो : अभिभावकों की मांग है, निजी स्कूल फीस कम करें, लेकिन निजी स्कूल फीस कम करने को तैयार नहीं है. प्रभात खबर में न्यूज छपने के बाद डीएसई ने जांच शुरू की़ 8 गुम 20 में बाल विभूति रत्नाकर8 गुम […]

ओके:::ग्ंम:: फोटो है : हड़कंप : कई स्कूलों ने फीस बताने से किया इनकार इंट्रो : अभिभावकों की मांग है, निजी स्कूल फीस कम करें, लेकिन निजी स्कूल फीस कम करने को तैयार नहीं है. प्रभात खबर में न्यूज छपने के बाद डीएसई ने जांच शुरू की़ 8 गुम 20 में बाल विभूति रत्नाकर8 गुम 21 में नोवेल प्रभात तिग्गा8 गुम 22 में डीके महतो8 गुम 23 में सुमिता चटर्जीप्रतिनिधि, गुमलाअभिभावकों की मांग है, निजी स्कूल फीस कम करें, लेकिन निजी स्कूल फीस कम करने को तैयार नहीं है. प्रभात खबर ने शहर के कुछ स्कूलों के प्रधानाध्यापक से फीस के संबंध में बात की. नेट्रोडैम स्कूल की एचएम ने फीस की जानकारी देने से इनकार कर दिया़ वहीं डीएवी स्कूल के एचएम ने भी फीस के बारे में बताने से इनकार किया. उन्होंने कहा कि डीएसई सच्चिदानंद द्विवेंदु तिग्गा जांच की हैं, उन्हें पूरी जानकारी दी गयी है. अभिभावकों द्वारा फीस कम करने की मांग उठाने के बाद शहर के कुछ स्कूलों के होश उड़े हुए हैं. जो सबसे ज्यादा दोहन कर रहे हैं, वही लोग बचने के लिए हथकंडे अपनाने लगे हैं. इधर, प्रभात खबर में न्यूज छपने के बाद शिक्षा विभाग ने जांच शुरू कर दी है. डीएसइ खुद स्कूलों में पहुंच कर मामले की जांच कर रहे हैं.1500 रुपये फीस लेते हैं : ऑक्सब्रीजआॅक्सब्रीज स्कूल के निदेशक बाल विभूति रत्नाकर से पूछने पर कहा कि हमारा विद्यालय ग्रामीण स्तर पर चलता है. हमारे यहां री एडमिशन के नाम पर मात्र पांच सौ रुपये लिये जाते हैं. वहीं 15 सौ रुपये नामांकन में लिया जाता है, जिसमें री एडमिशन का पांच सौ रुपया एड रहता है. एग्जाम फीस दो सौ रुपया लिया जाता है. उसके अलावा हमारे विद्यालय में किसी प्रकार का कोई फीस नहीं लिया जाता है.डीएसइ को जानकारी दी : डीएवीडीएवी पब्लिक स्कूल के एचएम डीके महतो से पूछने पर उन्होंने प्रतिक्रिया देने से इनकार कर दिया. सिर्फ इतना कहा कि डीएसइ द्वारा फीस एक्सट्रक्चर की जांच की गयी है. फीस का रिकार्ड जिला को समर्पित कर दिया गया है. इसमें मैं ज्यादा कुछ नहीं कह सकता. जहां पसंद वहां से पुस्तक खरीदे : वेस्टकॉर्टवेस्टकार्ट पब्लिक स्कूल के एचएम नोवेल प्रभात तिग्गा ने कहा कि री-एडमिशन नहीं लिया जाता है. न्यू एडमिशन में साढ़े चार हजार रुपया लिया जाता है, जिसमें तीन माह का फीस सम्मलित होता है. वहीं वार्षिक चार्ज आठ सौ रुपया, जो साढ़े चार रुपया में सम्मलित होता है. किताब-कॉपी का लिस्ट अभिभावकों को दिया जाता है. वे जहां से चाहें खरीदारी करते हैं. अभिभावकों द्वारा सभी निजी स्कूल में लगाया गया आरोप निराधार है. मेरे स्कूल में फीस कम है : स्टेफनसंत स्टेफन स्कूल की एचएम सुमिता चटर्जी ने कहा कि न्यू एडमिशन में फीस दो हजार है, जिसमें लाइब्रेरी, स्पोर्ट्स, सांस्कृतिक कार्यक्रम, विज्ञान प्रदर्शनी, एक्टिविटीज, मेडिकल फी सभी आते हैं. इस फीस में एक माह का फीस भी जमा रहता है, जो अन्य विद्यालयों की अपेक्षा काफी कम है. हमारे यहां अभिभावकों पर बेवजह आर्थिक बोझ नहीं डाला गया है. दूसरे स्कूल फीस ज्यादा लेते होंगे. मेरे स्कूल में छात्र हित को देखते हुए फीस लिया जाता है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें