if(!is_mobile()){ echo '

header

'; }
22.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ओके:::सिम::फोटो-वद्यिालय चले चलायें अभियान को लेकर कार्यशाला

ओके:::सिम::फोटो-विद्यालय चले चलायें अभियान को लेकर कार्यशालाफोटोफाइल:8एसआइएम:4-नामांकन करते मुखियासिमडेगा़ जिले के सभी विद्यालय में विद्यालय चले चलायें अभियान 2016 की शुरुआत की गयी. इसी के साथ विद्यालयों में नामांकन की शुरुआत भी की गयी. सभी विद्यालयों में कार्यशाला का भी आयोजन किया गया, जिसमें अभिभावकों ने भाग लिया. कार्यशाला में अभिभावकों को अभियान की विस्तृत […]

ओके:::सिम::फोटो-विद्यालय चले चलायें अभियान को लेकर कार्यशालाफोटोफाइल:8एसआइएम:4-नामांकन करते मुखियासिमडेगा़ जिले के सभी विद्यालय में विद्यालय चले चलायें अभियान 2016 की शुरुआत की गयी. इसी के साथ विद्यालयों में नामांकन की शुरुआत भी की गयी. सभी विद्यालयों में कार्यशाला का भी आयोजन किया गया, जिसमें अभिभावकों ने भाग लिया. कार्यशाला में अभिभावकों को अभियान की विस्तृत जानकारी दी गयी़ इधर, राजकीय उत्कृमित उच्च विद्यालय धवइपानी में अभियान के तहत कार्यशाला का आयोजन किया गया. इस मौके पर मुख्य अतिथि के रूप में मुखिया नरेंद्र बड़ाइक एवं विशिष्ट अतिथि के रूप में विद्यालय के अध्यक्ष मो शहाबुद्दीन, वार्ड सदस्य अंजोर कुल्लू, संगीता केरकेट्टा उपस्थित थे. कार्यक्रम में उपस्थित ग्रामीणों को बच्चों के नामांकन के लिए प्रोत्साहित किया गया़ मौके पर छह बालिका व पांच बालक का नामांकन भी किया गया. मुखिया नरेंद्र बड़ाइक द्वारा नामांकन किया गया. इस अवसर पर प्रधानाध्यापक अभय कुमार, शिक्षक ओम प्रसाद, सतीश कुमार, उमेश चौधरी, सुमन बा के अलावा अन्य उपस्थित थे. धन्यवाद ज्ञापन शिक्षक ओम प्रसाद ने किया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें