लीड6 आस्था फोटो : बजरंग दल ने प्रभु राम प्रतिमा के साथ निकाली शोभायात्रा जय श्रीराम के उदघोष से गुंजा गुमला :::हेडिंग: शोभायात्र का शुभारंभ बड़ाइक मुहल्ला से किया गया : टाना भगत एवं कोरबा जनजाति के लोग भी शामिल हुए 8 गुम 11 में शोभायात्रा में शामिल युवक प्रतिनिधि, गुमला अयोध्या में प्रस्तावित श्रीराम मंदिर निर्माण को लेकर बजरंग दल गुमला के तत्वावधान में शुक्रवार को मर्यादा पुरुषोत्तम श्रीराम की प्रतिमा के साथ शहर में शोभायात्रा निकाली गयी. शोभायात्र का शुभारंभ स्थानीय बड़ाइक मुहल्ला स्थित श्रीराम मंदिर में पूजा-अर्चना के साथ हुआ. जो शहर के मुख्य मार्गों से होकर गुजरा. शोभायात्रा में शामिल श्रीराम भक्त जय श्रीराम, जय हनुमान के जयकारे लगाये़ शोभायात्रा में टाना भगत एवं कोरबा जनजाति के लोग भी परंपरागत वेशभूषा एवं तीर-धनुष के साथ शामिल हुए. गुमला शहर में शोभायात्रा भ्रमण करने के बाद आंजनधाम के लिए रवाना हुआ. टोटो पहुंचने पर सैकड़ों की संख्या में महिलाओं व युवतियों ने भगवान श्रीराम की आरती उतारी और हनुमान चालीसा का पाठ किया. इसके बाद वीर हनुमान की जन्मस्थली आंजनधाम पहुंचने के बाद वैदिक मंत्रोच्चार एवं शंखनाद के बीच विधिविधान से पूजा-पाठ किया गया. कार्यक्रम को सफल बनाने में विहिप के संगठन मंत्री कन्हैया लाल, प्रदेश संयोजक देवेंद्र लाल गुप्ता, सह संयोजक उमाशंकर तिवारी, गुमला नगर संयोजक मोहित लाल चौरसिया, मातृशक्ति प्रमुख शीला त्रिपाठी, स्वामी सत्यनारायण जी महाराज, अजय सिंह राणा, सुमन यादव, किशुन उरांव, सुजीत वर्मा, संतोष कुमार राय, आर्यन चौरसिया, अभय चौरसिया, मोहित कुमार गुप्ता, समलेश शर्मा, सफल उरांव, विकास कुमार साहू व अमित सिंह सहित अन्य की भूमिका सराहनीय रही़ 75 फीट ऊंची लगेगी प्रतिमा : बजरंग दल के गुमला नगर संयोजक मोहित चौरसिया ने कहा कि बजरंग दल शीघ्र ही जिला मुख्यालय में वीर हनुमान की 75 फीट ऊंची प्रतिमा का निर्माण करायेगी. इसके लिए काम शुरू हो गया है. जमशेदपुर के भालुबासा में स्थित हनुमान जी की प्रतिमा की तरह यहां भी प्रतिमा स्थापित की जायेगी. इस दौरान मोहित ने प्रशासन व सरकार से जिले के सभी धार्मिक स्थलों पर सीसीटीवी कैमरा लगाने की मांग की.
लीड6 आस्था फोटो : बजरंग दल ने प्रभु राम प्रतिमा के साथ निकाली शोभायात्रा
लीड6 आस्था फोटो : बजरंग दल ने प्रभु राम प्रतिमा के साथ निकाली शोभायात्रा जय श्रीराम के उदघोष से गुंजा गुमला :::हेडिंग: शोभायात्र का शुभारंभ बड़ाइक मुहल्ला से किया गया : टाना भगत एवं कोरबा जनजाति के लोग भी शामिल हुए 8 गुम 11 में शोभायात्रा में शामिल युवक प्रतिनिधि, गुमला अयोध्या में प्रस्तावित श्रीराम […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement