ओके:::गुम::फोटो : चौकीदारों की नियुक्ति रद्द करना अन्यायपूर्ण : कृष्णदयाल झारखंड राज्य दफादार चौकीदार की बैठक8 गुम 12 में बैठक करते चौकीदार दफादार प्रतिनिधि, गुमला झारखंड राज्य दफादार चौकीदार पंचायत गुमला की बैठक शुक्रवार को रौनियार भवन में जिला उपाध्यक्ष नारायण भोक्ता की अध्यक्षता में हुई. बैठक में चौकीदारों की नियुक्ति रद्द करने पर रोक लगाने, झारखंड चौकीदार संवर्ग नियमावली 2015 में संशोधन कर पूर्व प्रक्रिया के अनुसार एक जनवरी 1990 के पूर्व व बाद में सेवानिवृत्त चौकीदार-दफादारों के नामित आश्रितों की नियुक्ति करने पर चर्चा हुई़ इसके अलावा एसपी एमएसीपी का लाभ देने, कैदी स्काउट, रोड गश्ती और बैंक ड्यूटी कराने पर रोक लगाने, माह के प्रथम सप्ताह में वेतन भुगतान करने व रांची में 14 अप्रैल को आयोजित डॉ आंबेडकर कार्यशाला को सफल बनाने आदि बिंदुओं पर भी विचार-विमर्श किया गया़ मौके पर राज्य संयोजक कृष्णदयाल सिंह ने कहा कि साजिश के तहत 19 अप्रैल 2010 के बाद नियुक्त चौकीदारों की नियुक्ति रद्द करने की कार्रवाई पूरे झारखंड राज्य में चल रही है. इस अन्यायपूर्ण कार्रवाई के खिलाफ झारखंड के चौकीदार-दफादारों में आक्रोश है. श्री सिंह ने बताया कि हजारीबाग जिला के इचाक थाना के सेवानिवृत्त चौकीदार डोमन ठाकुर का निधन हृदयगति रूकने से इसलिए हो गया कि उनके बेटे प्रकाश ठाकुर (चौकीदार) की सेवा समाप्त कर दी गयी, लेकिन अब ऐसा नहीं होगा. हम अपने हक व अधिकार के लिए लड़ाई लड़ेंगे. मौके पर सीता उरांव, रामचंद्र बड़ाइक, सरोज इंदवार, लालदेव प्रधान, पातू उरांव, भैयाराम तुरी, बिरिया उरांव, रमेश बागे, कौलेश्वर यादव, मनोरमा देवी, बलभद्र उरांव, सोमो उरांव, अरुण कुमार सूर्या, जितेंद्र उरांव व सोमा उरांव सहित कई लोग उपस्थित थे.
BREAKING NEWS
ओके:::गुम::फोटो : चौकीदारों की नियुक्ति रद्द करना अन्यायपूर्ण : कृष्णदयाल
ओके:::गुम::फोटो : चौकीदारों की नियुक्ति रद्द करना अन्यायपूर्ण : कृष्णदयाल झारखंड राज्य दफादार चौकीदार की बैठक8 गुम 12 में बैठक करते चौकीदार दफादार प्रतिनिधि, गुमला झारखंड राज्य दफादार चौकीदार पंचायत गुमला की बैठक शुक्रवार को रौनियार भवन में जिला उपाध्यक्ष नारायण भोक्ता की अध्यक्षता में हुई. बैठक में चौकीदारों की नियुक्ति रद्द करने पर रोक […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement