19 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नक्सलियों के गढ़ में जवान

पीएलएफआइ के खिलाफ पुिलस का अभियान जारी गुड़ाम नरसंहार के बाद गुमला पुलिस बड़े पैमाने पर पीएलएफआइ के खिलाफ अभियान चला रही है. कामडारा, बसिया, बानो व तोरपा में खूंटी, सिमडेगा और गुमला की पुलिस एक साथ अभियान चला रही है. बानो में पुलिस की नक्सलियों से मुठभेड़ हो गयी, जिसमें हथियार बरामद हुए हैं. […]

पीएलएफआइ के खिलाफ पुिलस का अभियान जारी
गुड़ाम नरसंहार के बाद गुमला पुलिस बड़े पैमाने पर पीएलएफआइ के खिलाफ अभियान चला रही है. कामडारा, बसिया, बानो व तोरपा में खूंटी, सिमडेगा और गुमला की पुलिस एक साथ अभियान चला रही है. बानो में पुलिस की नक्सलियों से मुठभेड़ हो गयी, जिसमें हथियार बरामद हुए हैं.
गुमला : कामडारा, बसिया, बानो व तोरपा क्षेत्र में पीएलएफआइ के खिलाफ तीन जिले की पुलिस एक साथ अभियान चला रही है. पीएलएफआइ के सेफ जोन माने जानेवाले गांवों में पुलिस चार दिन से घुसी हुई है.
गुमला, खूंटी व सिमडेगा जिला की पुलिस अलग अलग रूट से अभियान चलाते हुए उग्रवादियों को घेरने में लगी हुई है. हालांकि बानो में मिली सफलता को छोड़ दिया जाये, तो पुलिस को अभी तक कोई बड़ी सफलता हाथ नहीं लगी है. पुलिस का यह अभियान 17 मार्च से शुरू हुआ है. जो लगातार चल रहा है. बसिया में डीआइजी आरके धान व एसपी भीमसेन टुटी के नेतृत्व में अभियान शुरू हुआ था. इसके बाद दोनों अधिकारी भाकपा माओवादियों के अभियान में शामिल हो गये हैं. यहां बता दें कि पीएलएफआइ द्वारा गुड़ाम में चार मजदूरों को मार दिया गया था. इसके बाद डीजीपी डीके पांडेय के निर्देश पर पुलिस ने अभियान शुरू किया है.
जंगलों में डाल रहे डेरा
पुलिस दिन रात जंगलों में घूम रही है. रात होने पर जहां डेरा मिला. वहीं पुलिस डेरा डाल रही है. जहां जहां उग्रवादियों के होने की सूचना मिल रही है. पुलिस उन इलाकों में पहुंच रही है. लेकिन उग्रवादी पकड़े नहीं जा रहे हैं.
अतिरिक्त फोर्स मंगाया
बसिया इलाके में चल रहे अभियान में अतिरिक्त पुलिस फोर्स मंगाया गया है. सूचना मिली है कि सैप के जवानों को भी अभियान में शामिल किया गया है. रांची से स्पेशल टीम बसिया पहुंच गयी है. लगातार अभियान चल रहा है.
उग्रवादी बदल रहे जगह
जंगलों में पुलिस के घुसने के बाद उग्रवादी अपनी जगह लगातार बदल रहे हैं. कभी कोलेबिरा तो कभी कामडारा व पालकोट इलाके में उग्रवादियों को देखा जा रहा है. सूचना है कि उग्रवादी बाइक से घूम रहे हैं. नरसंहार में शामिल बादल लोहरा का दस्ता सक्रिय है.
खौफ में हैं बसिया के लोग
गत दिनों गुड़ाम मसरीबेड़ा में उग्रवादियों ने चार मजदूरों की हत्या कर दी थी. इस घटना के बाद इलाके में दहशत है. पहले से जो लोग पीएलएफआइ के निशाने पर हैं. वे लोग गांव छोड़ कर किसी सुरक्षित जगह पर आश्रय ले लिया है. यहां तक कि उग्रवादियों से लोहा लेने के लिए हथियार उठाये शांति सेना व ग्राम रक्षा दल के लोग भी छिपते फिर रहे हैं. बसिया के लोग पूरी तरह खौफ में जी रहे हैं.
अभियान जारी रहेगा : एसडीपीओ
बसिया अनुमंडल के एसडीपीओ बच्चनदेव कुजूर ने कहा कि उग्रवादियों के खिलाफ लगातार अभियान चल रहा है. बानो को छोड़कर कोई दूसरी बड़ी सफलता नहीं मिली है. लेकिन बहुत जल्द सफलता मिलेगी. अभी अभियान जारी रहेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें