Advertisement
बसिया में उग्रवादियों ने मुंशी व तीन मजदूरों को मार डाला
गुमला : गुड़ाम मसरीबेड़ा में सड़क निर्माण में लगे थे मजदूर, 21 मजदूराें ने भाग कर जान बचायी गुमला : बसिया थाना क्षेत्र के गुड़ाम मसरीबेड़ा में गुरुवार काे दिन के 11 बजे पुलिस वरदी में आये उग्रवादियों ने सड़क के काम में मजदूराें पर अंधाधुंध फायरिंग की. भभुआ (बिहार) निवासी मुंशी रामपति कुमारी (30) […]
गुमला : गुड़ाम मसरीबेड़ा में सड़क निर्माण में लगे थे मजदूर, 21 मजदूराें ने भाग कर जान बचायी
गुमला : बसिया थाना क्षेत्र के गुड़ाम मसरीबेड़ा में गुरुवार काे दिन के 11 बजे पुलिस वरदी में आये उग्रवादियों ने सड़क के काम में मजदूराें पर अंधाधुंध फायरिंग की. भभुआ (बिहार) निवासी मुंशी रामपति कुमारी (30) आैर तीन मजदूर बसिया के डाचूटोली निवासी अजय तोपनो (35), ललित साहू (30) व रविशंकर साहू (25) की गाेली लगने से माैत हाे गयी. 21 मजदूरों ने भाग कर जान बचायी. ये लाेग मसरीबेड़ा में सड़क निर्माण कार्य कर रहे थे. घटना के एक घंटे बाद पुलिस पहुंची. घटना के बाद परिजन शव उठाने नहीं दे रहे थे. ये लाेग पांच- पांच लाख रुपये मुआवजा व सरकारी नौकरी की मांग कर रहे थे.
15 मिनट तक जमे रहे उग्रवादी : घटना के समय 25 मजदूर सड़क बना रहे थे. ग्रवादियाें ने पहुंचते ही गोलियां बरसानी शुरू कर दी. मजदूराें ने भागने का प्रयास किया, लेकिन उग्रवादियाें ने खदेड़ कर घेर लिया. गाेली लगने से चार लाेगाें ने घटनास्थल पर ही दम ताेड़ दिया. भागने में कई अन्य मजदूर घायल हुए हैं. उग्रवादी 15 मिनट तक वहां जमे रहे. प्रत्यक्षदर्शी मजदूरों ने कहा : दिन के 11 बजे अचानक छह- सात की संख्या में पुलिस की वरदी में उग्रवादी पहुंचे. आते ही बोला, काम क्यों शुरू किया.
इसके बाद गोलियां बरसानी शुरू कर दी. पहले मुंशी को मारा. इसके बाद तीनों मजदूरों का मारा. दो दर्जन उग्रवादियों ने घेराबंदी की थी.
तीन करोड़ की सड़क का काम रुका
कोनवीर से सुकरूडा तक पीएमजीएसवाइ के तहत तीन कराेड़ की लागत से आठ किमी सड़क बन रही है. एनपीसीसी के माध्यम से चिन्नारी कंस्ट्रक्शन द्वारा 15 दिन पहले काम शुरू हुआ था. पहले भी उग्रवादियों ने सड़क बनाने से मना किया था. घटना के बाद सड़क का काम बंद हो गया है.
सड़क निर्माण में लगे मजदूरों को अज्ञात उग्रवादियों ने मारा है. ठेकेदार द्वारा लेवी मांगने की किसी प्रकार की शिकायत पुलिस से नहीं की गयी है.
भीमसेन टुटी, एसपी, गुमला
पीएलएफआइ ने ली जिम्मेवारी
पीएलएफआइ स्पेशल कमेटी के करण ने घटना की जिम्मेवारी लेते हुए दूरभाष पर कहा कि एरिया कमांडर बादल के दस्ते ने घटना को अंजाम दिया. मारे गये चारों लोग पहाड़ी चीता गिरोह के थे. इनमें दाे युवक कुछ दिन पहले द्वारसेनी में हुए गैंगरेप में शामिल थे. करण ने कहा है कि अगला टारगेट तिलेश्वर साहू का बेटा अरुण साहू व उसके सहयोगी सोनू नायक व एतवा नायक हैं.
डीजीपी पहुंचे, परिजनों से की बात
डीजीपी डीके पांडेय हेलीकॉप्टर से बसिया पहुंचे. वहां से घटनास्थल पर आये. मृतकाें के घर भी गये. पीड़ित परिवार से बात की. मजदूरों से घटना की जानकारी ली. कहा, घटना को अंजाम देनेवालों को नहीं बख्सेंगे. सभी पकड़ायेंगे या मारे जायेंगे. सरकारी प्रक्रिया के तहत परिजनों को मुआवजा देंगे. ग्रामीणों को पूरा सुरक्षा देंगे. वहां पहले से डीआइजी आरके धान, एसपी भीमसेन टुटी व अन्य अधिकारी माैजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement