लीड ::5::: ईश्वर के इच्छानुसार जीवन-यापन करें: बिशप बरवा जिले में कब्र पर्व मनाया गया, कब्रों को आशीष दी गयी, परिजनों ने पूर्वजों के कब्र की रंगरोगन कर मोमबत्ती जलायी व फूल चढ़ा कर श्रद्धांजलि दीफोटो फाइल:2एसआइएम:4-कब्र पर मोमबत्ती जलाते परिजन,5-कब्र की आशीष देते बिशव व अन्य पुरोहित,6-उपस्थित विश्वासीप्रतिनिधिसिमडेगा. सिमडेगा धर्मप्रांत में कब्र पर्व आस्था व श्रद्धा के साथ मनाया गया. इस अवसर पर सभी कब्रिस्तानों में स्थित कब्र को उनके परिजनों द्वारा साफ-सफाई के साथ रंगरोगन किया गया. साथ ही फूल चढ़ा कर एवं मोमबत्ती जला कर श्रद्धांजलि दी गयी. इसके अलावा दिवंगत आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की गयी. सभी कब्रिस्तानों में विशेष मिस्सा अनुष्ठान भी किया गया. मिस्सा अनुष्ठान के दौरान पूर्वजों के लिये सामूहिक रूप से प्रार्थना की गयी. विशेष रूप से संत अन्ना महागिरजा घर स्थित कब्रिस्तान में बिशप विंसेंट बरवा ने प्रार्थना संपन्न करायी तथा कब्र को आशीष दी. कब्रों पर फूल चढ़ाये गये. यहां पर काफी संख्या में विश्वासी उपस्थित थे. इससे पूर्व संत अन्ना महागिरजा घर में विशेष मिस्सा अनुष्ठान का आयोजन किया गया. बिशप बरवा ने कहा कि अनंत जीवन पाने के लिए ईश्वर के इच्छा अनुसार जीवन-यापन करें. ईश्वर दयालु है, इसलिए अपने पुत्र यीशु ख्रिस्त को इस दुनिया में मानव के रूप में भेजा. यीशु ख्रिस्त मरण के बाद तीन दिनों तक कब्र में रह कर पुनर्जीवित हुए. कहा कि पश्चाताप करनेवाला व्यक्ति ही ईश्वरीय क्षमा प्राप्त करता है. हमें निरंतर प्रार्थना करनी चाहिए. मिस्सा गीत संचालन संत धर्म समाज के धर्मबहनों ने किया. मिस्सा अनुष्ठान में बिशप बरवा का सहयोग फादर मरियनुस गुलाब लुगून व फादर रंजीत डुंगडुंग ने किया. इस अवसर पर सिस्टर ज्योति, तारसियुस मिंज, ख्रिस्तोफर किंडो, समीर किंडो, जोन खलखो, मोरिस खलखो, सुधीर बरला, सुनील मिंज, मेरी तोपनो, जोसफा कुजूर, अंजेला तिग्गा के अलावा काफी संख्या में लोग उपस्थित थे.इन पुरोहितों ने कराया मिस्सा अनुष्ठानकब्र पर्व के मौके पर विभिन्न कब्रिस्तानों में मिस्सा अनुष्ठान का आयोजन किया गया. सामटोली स्थित कब्रिस्तान में फादर बर्बट कुजूर, मरियमपुर में सेंट मेरीज स्कूल के फादर जोन तिर्की, गोतरा में फादर शैलेस, कुबीटोली में फादर रंजीत डुंगडुंग, भुड़ुटोली में फादर तोबियस, डिप्टीटोली में फादर रंजीत, डूमरटोली में फादर तोबियस, पुरनापानी में फादर कुमार खाखा ने मिस्सा अनुष्ठान संपन्न कराया.
BREAKING NEWS
लीड ::5::: ईश्वर के इच्छानुसार जीवन-यापन करें: बिशप बरवा
लीड ::5::: ईश्वर के इच्छानुसार जीवन-यापन करें: बिशप बरवा जिले में कब्र पर्व मनाया गया, कब्रों को आशीष दी गयी, परिजनों ने पूर्वजों के कब्र की रंगरोगन कर मोमबत्ती जलायी व फूल चढ़ा कर श्रद्धांजलि दीफोटो फाइल:2एसआइएम:4-कब्र पर मोमबत्ती जलाते परिजन,5-कब्र की आशीष देते बिशव व अन्य पुरोहित,6-उपस्थित विश्वासीप्रतिनिधिसिमडेगा. सिमडेगा धर्मप्रांत में कब्र पर्व आस्था […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement