23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बड़ों के सम्मान से विद्या व यश मिलता है : रमेश

सिसई. रंजीत नारायण सरस्वती विद्या मंदिर सिसई में रविवार को दादा-दादी नाना-नानी सम्मेलन का आयोजन किया गया. सम्मेलन में उपस्थित लोगों का बच्चों ने नृत्य व गीत के साथ स्वागत किया गया. इस अवसर पर मैट्रिक की परीक्षा में बेहतर प्रदर्शन कर विद्यालय में टॉप पर रहने वाले 11 विद्यार्थियों को पुरस्कृत किया गया. मुख्य […]

सिसई. रंजीत नारायण सरस्वती विद्या मंदिर सिसई में रविवार को दादा-दादी नाना-नानी सम्मेलन का आयोजन किया गया. सम्मेलन में उपस्थित लोगों का बच्चों ने नृत्य व गीत के साथ स्वागत किया गया. इस अवसर पर मैट्रिक की परीक्षा में बेहतर प्रदर्शन कर विद्यालय में टॉप पर रहने वाले 11 विद्यार्थियों को पुरस्कृत किया गया. मुख्य अतिथि विद्या विकास समिति के निरीक्षक डॉ रमेश मणि पाठक ने कहा कि बड़ों की सेवा करने व आदर्श मानने से चार प्रकार के गुण प्राप्त होता है. इससे आयु, विद्या, यश और बल प्राप्त होता है. लेकिन आज के आधुनिक युग में लोग बड़े बुजुर्गों को भुलते जा रहे हैं. अब संयुक्त परिवार छोड़ कर एकल परिवार में विश्वास कर रहे हैं. जिससे वे संस्कार से विहिन हो रहे हैं. प्रो प्रकाश लाल ने कहा कि इस संस्था से लोगों में देशभक्ति और संस्कार भरा जाता है. पूर्व प्रधानाध्यापक पितांबर झा ने कहा कि शिष्य व गुरु की परंपरा प्राचीन है. इस विद्यालय में यह परंपरा अभी भी कायम है. इस अवसर पर लोहरमैन गोप, जवाहर साहू, निरंजन सिंह, अरखिता नंद देवघरिया, रविंद्र साहू, बसंत यादव, किशोर महतो सहित दर्जनों लोग उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें