गुमला : जिला आरसीएच पदाधिकारी हैं डॉ आरबी चौधरी
गुमला : जिला आरसीएच पदाधिकारी डॉ रामबचन चौधरी (सजर्न) का अज्ञात अपराधियों ने गुरुवार की शाम को अपहरण कर लिया. अपराधियों ने डॉक्टर के मोबाइल से उनकी पत्नी को फोन कर 50 लाख रुपये की फिरौती मांगी है. उनका अब तक कोई सुराग नहीं मिला है. पुलिस जांच कर रही है.
निजी क्लिनिक से हुआ अपहरण : पत्नी डॉ निधि कुमारी ने बताया : गुरुवार को मुख्यमंत्री के कार्यक्रम के समापन के बाद डॉ चौधरी जशपुर रोड स्थित निजी क्लिनिक आये थे. यहां से वे करौंदी स्थित क्लिनिक गये थे. तभी एक युवक स्कूटी लेकर पहुंचा. उसने किसी के बीमार होने की जानकारी दी. डॉक्टर ने फोन कर मुङो बताया कि रायडीह जाना है. एक घंटे में आ जायेंगे. यह कह कर वह निकले, इसके बाद नहीं लौटे. देर रात को पाकुड़ स्थित आवास में उनकी पत्नी को अपहर्ताओं ने फोन कर डॉक्टर के अपहरण व 50 लाख रुपये फिरौती की मांग की.
डॉ निधि ने इस संबंध में थाने को लिखित जानकारी दी है.
डॉक्टर व स्वास्थ्यकर्मी बेमियादी हड़ताल पर
डॉ आरबी चौधरी के अपहरण से आक्रोशित जिले के चिकित्सक व स्वास्थ्यकर्मी अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चले गये हैं. शनिवार से ओपीडी सेवा भी ठप कर दी गयी. जिले भर के डॉक्टर व स्वास्थ्यकर्मियों ने सदर अस्पताल गुमला से मौन जुलूस निकाला. डॉ चौधरी की सकुशल बरामदगी की मांग को लेकर डीसी को ज्ञापन सौंपा. विधायक शिवशंकर उरांव व डीसी गौरी शंकर मिंज ने आंदोलन पर उतरे डॉक्टरों से बात की.
गिरिडीह से लौट रहे डॉक्टर दंपती अगवा
गया : गया शहर स्थित केएल गुप्ता एंड संस हीरो मोटरसाइकिल शो रूम के पार्टनर सह प्रसिद्ध फिजिशियन डॉ पंकज कुमार गुप्ता व उनकी पत्नी शुभ्रा गुप्ता को अगवा कर लिया गया. अपराधियों ने शुक्रवार की दोपहर गया जिले के बाराचट्टी थाना इलाके के नेशनल हाइवे-दो (दिल्ली-कोलकाता हाइवे) से कार सहित अगवा किया. वह अपनी पत्नी के साथ गिरिडीह स्थित ननिहाल से कार से लौट रहे थे.