8.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नि:शुल्क शिक्षा देंगे : भगत

बच्चों को मुख्यधारा से जोड़ने के लिए विकास भारती की पहल बिशुनपुर(गुमला) : विकास भारती बिशुनपुर के सचिव अशोक भगत ने कहा है कि गुमला, लातेहार व लोहरदगा जिले के पठारी क्षेत्रों में निवास करने वाले गरीब परिवार के बच्चों को विकास भारती गोद लेकर नि:शुल्क शिक्षा देगी. सभी बच्चों का बिशुनपुर के आश्रम स्कूल […]

बच्चों को मुख्यधारा से जोड़ने के लिए विकास भारती की पहल
बिशुनपुर(गुमला) : विकास भारती बिशुनपुर के सचिव अशोक भगत ने कहा है कि गुमला, लातेहार व लोहरदगा जिले के पठारी क्षेत्रों में निवास करने वाले गरीब परिवार के बच्चों को विकास भारती गोद लेकर नि:शुल्क शिक्षा देगी.
सभी बच्चों का बिशुनपुर के आश्रम स्कूल में नामांकन कराया जायेगा. जब तक बच्चे पढ़ना चाहेंगे, आश्रम में रह कर पढ़ सकते हैं. बच्चों के खाने-पीने, पढ़ने, कपड़ा व स्वास्थ्य से लेकर सारा खर्च विकास भारती वहन करेगी. उक्त बातें उन्होंने शनिवार को शिक्षा संगोष्ठी में कही. मौके पर गुमला, लोहरदगा एवं लातेहार जिला के 500 गांव के ग्रामीण मौजूद थे.
बच्चों के माता-पिता ने कहा कि सरकारी विद्यालयों की स्थिति खराब है. शिक्षक की कमी है. जो शिक्षक हैं, वे बच्चों को ईमानदारीपूर्वक नहीं पढ़ाते हैं, जिस कारण बच्चे विद्यालय जाना नहीं चाहते हैं. ग्रामीणों ने कहा कि दूसरी सबसे बड़ी समस्या रोजगार की है. बच्चों के अभिभावक रोजगार की तलाश में बाहर जाते हैं, साथ में बच्चे भी पलायन कर जाते हैं.
ग्रामीणों की समस्याओं से रू-ब-रू होने के बाद अशोक भगत ने कहा कि मेरा संकल्प है, इस क्षेत्र के बच्चे मेरे रहते अशिक्षित एवं भूखे नहीं रहेंगे. पलायन नहीं करेंगे. समाज के बल पर हम जिम्मेवारी लेते हैं.
मजबूर, आभावग्रस्त व अनाथ बच्चों के लिए आवासीय शिक्षा की नि:शुल्क व्यवस्था करेंगे. उग्रवाद प्रभावित सीमावर्ती इलाके के इच्छुक आठ से 14 वर्ष के बच्चे हमारे आश्रम में रह कर शिक्षा ग्रहण कर सकते हैं. सरकार एवं भगवान के भरोसे सारा काम संभव नहीं है. कुछ कामों के लिए समाज को आगे आना होगा. राज्य सरकार से हमारी बातें हुई हैं.
मुङो विश्वास है कि व्यवस्था दुरुस्त होगी, लेकिन सारी समस्या का समाधान पुलिस व सीआरपीएफ नहीं है. श्री भगत ने 18 से 35 वर्ष के बेरोजगार युवक-युवतियों के लिए रोजगार से संबंधित प्रशिक्षण देने की बातें कही. उन्होंने स्वच्छता, सफाई, पोषाहार एवं स्वास्थ्य की भी बातें कही. कार्यक्रम में उपस्थित ग्रामीणों के बीच सचिव ने सब्जी बीज का वितरण नि:शुल्क किया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें