15.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Jharkhand News: आयरलैंड की 3 धर्मबहनें पहुंची गुमला, लड़कियों के विकास के लिए करेंगी काम

गुमला में बालिका शिक्षा को बढ़ावा देने के उद्देश्य से आयरलैंड के संत अन्ना धर्मसमाज के तीन सदस्यीय दल गुमला पहुंचा. इस दौरान इन धर्मबहनों ने संत अन्ना मध्य एवं उच्च विद्यालय, दाउद नगर का भ्रमण किया. वहीं, सिस्टर ख्रीस्टीन ने कहा कि बालिका शिक्षा को बढ़ावा दे रहा संत अन्ना धर्मसमाज.

Jharkhand News: आयरलैंड (Ireland) के संत अन्ना धर्मसमाज के तीन सदस्यीय दल ने मंगलवार को संत अन्ना मध्य एवं उच्च विद्यालय दाउद नगर पुग्गू, गुमला का भ्रमण किया. दल में एनजीओ सफारा कोरस्टीन की निदेशक सिस्टर ख्रीस्टीन, सिस्टर पौला एवं सिस्टर ग्रेसी शामिल थी. विद्यालय पहुंचने पर विद्यालय की छात्राओं ने तीनों धर्मबहनों का झारखंडी रीति-रिवाज से स्वागत किया. हाथ धोकर चंदन का टीका लगाया गया और फूलमाला पहनाने के साथ ही झारखंडी नृत्य के बीच स्वागत किया. वहीं, विद्यालय के विद्यार्थियों ने रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति दी. जिसे देख तीनों धर्मबहनों ने भूरि-भूरि प्रशंसा की.

बालिका शिक्षा को बढ़ावा देना मुख्य उद्देश्य

निदेशक सिस्टर ख्रीस्टीन ने कहा कि वे तीनों पहली बार झारखंड आयी हैं. यहां का वातावरण और माहौल काफी सुखमय व मनोरम है. गुमला आगमन के संबंध में बताया कि यहां वे संत अन्ना धर्मसंघ द्वारा संचालित सामाजिक विकास संस्था सितारा गुमला के माध्यम से संचालित एनजीओ सफारा कोरस्टीन को देखने आये हैं. उन्होंने बताया कि हमारी संस्था का उद्देश्य बालिका शिक्षा को बढ़ावा देना और उनका चातुर्दिक विकास कर आत्मनिर्भर बनाना है. क्योंकि बालिकाएं ही परिवार को स्वच्छ और पवित्र बना सकती हैं. साथ ही एक बेहतर समाज, राज्य व देश के निर्माण में अहम भूमिका निभाती हैं. वर्तमान में काफी संख्या में बालिकाएं हमारी संस्था द्वारा संचालित विद्यालयों में अध्ययनरत हैं.

Also Read: Jharkhand Foundation Day: 1930 में देखा गया सपना 2000 में हुआ पूरा, जानें कैसे पड़ा झारखंड नाम

इनकी रही उपस्थिति

इस मौके पर विद्यालय की प्रधानाध्यापिका सिस्टर ललिता टोप्पो, सिस्टर आरती, सिस्टर संगीता, सिस्टर असवंती, सिस्टर प्रिसिला, सिस्टर लता, अनुप, महेश, संदीप, संजय, निशित, निशि, अंजना, एलिस, गुलाबी, रोजलिन, असरीता, अनिमा, सुशीला, स्वाती, रजनी, पौली सहित विद्यालय के सभी शिक्षक-शिक्षिकाएं एवं विद्यार्थी उपस्थित थे.

रिपोर्ट : जगरनाथ पासवान, गुमला.

Samir Ranjan
Samir Ranjan
Senior Journalist with more than 20 years of reporting and desk work experience in print, tv and digital media

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel