इग्नासियुस हॉस्टल में क्रिसमस गैदरिंग सह मिलन समारोह आयोजित21 गुम 5 में प्रार्थना करते फादर मारकुस, जेराल्ड व अन्य.प्रतिनिधि, गुमलाइग्नासियुस हॉस्टल नदी टोली गुमला में रविवार को क्रिसमस गैदरिंग सह मिलन समारोह का आयोजन किया गया. छात्राओं द्वारा बनाये गये चरनी के पास फादर मारकुस ने दीप जला कर कार्यक्रम की शुरुआत की. इसके बाद केक काट कर प्रभु यीशु के जन्म दिवस मनाया गया.मौके पर हॉस्टल के छात्रों ने प्रभु यीशु से संबंधित आकर्षक रंगारंग गीत-नृत्य व नाटक प्रस्तुत किया. कार्यक्रम में शामिल लोगों ने छात्रों द्वारा प्रस्तुत कार्यक्रम की प्रशंसा की. मौके पर फादर मारकुस ने कहा कि क्रिसमस पर्व हम सभी के लिए खुशियां लेकर आता है. उन्होंने कहा कि मनुष्यों के कल्याण के लिए प्रभु यीशु मानव रूप में धरती पर जन्म लिए थे. धरती पर उन्होंने कई तरह की समस्याओं से जूझते हुए मनुष्यों को प्रेम की भाषा सिखायी. हमें भी उनके बताये मार्ग पर चलना चाहिए. हॉस्टल इंचार्ज जेराल्ड संजय बाड़ा ने कहा कि क्रिसमस का पर्व सिर्फ खुशियां मनाने का पर्व नहीं है, बल्कि दूसरों को खुश रखने व दीन दु:खियों व गरीबों की मदद करने का भी पर्व है. मौके पर फिलोमिना खेस, विकास टोप्पो, सरिता बाड़ा, मुक्ता कुजूर, सुषमा कुजूर, इभा प्रतिमा, नवीन टोप्पो, सुमित लकड़ा, प्रवीण भगत, नीरज कुजूर, सौरभ बेक, रीतेश तिर्की, गुंजन तिर्की, पवन खलखो आदि उपस्थित थे.
खुशियां लेकर आता है क्रिसमस : फादर
इग्नासियुस हॉस्टल में क्रिसमस गैदरिंग सह मिलन समारोह आयोजित21 गुम 5 में प्रार्थना करते फादर मारकुस, जेराल्ड व अन्य.प्रतिनिधि, गुमलाइग्नासियुस हॉस्टल नदी टोली गुमला में रविवार को क्रिसमस गैदरिंग सह मिलन समारोह का आयोजन किया गया. छात्राओं द्वारा बनाये गये चरनी के पास फादर मारकुस ने दीप जला कर कार्यक्रम की शुरुआत की. इसके बाद […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement