गुमला : भाकपा माओवादियों ने सोमवार देर शाम सेन्हा और घाघरा प्रखंड के सीमावर्ती इलाके में स्थित सेरेंगदाग तुरियाडीह गांव में पुल निर्माण में लगे पोकलेन को आग के हवाले कर दिया. वारदात के बाद नक्सली काम बंद करने की धमकी देते हुए वहां से निकल गये.
नक्सलियों के जाने के बाद चालक ने इसकी सूचना अपने मालिक को दी है. इधर, पुलिस ने ऐसी किसी घटना की सूचना से इनकार किया है. गौरतलब है कि कि कुछ दिन पहले भाकपा माओवादियों ने जालिम माइंस में भी काम बंद करा दिया था. बाद में पुलिस ने मौके पर पहुंच कर माइंस को चालू कराया था.