बिशुनपुर : बनालात पंचायत स्थित घाघरा गांव निवासी रजनी देवी (30) को उसके पति प्रमोद खेरवार ने मंगलवार की रात लाठी डंडे से पीट कर हत्या कर दी. गुरुवार की सुबह पुलिस गांव पहुंची और आरोपी पति को गिरफ्तार कर लिया. वहीं शव को पोस्टमार्टम के लिए गुमला भेज दिया. जानकारी के अनुसार, करमा पर्व के दूसरे दिन करमा बासी को लेकर गांव में खाना पीना हो रहा था. उक्त कार्यक्रम में उपरोक्त दोनों भी गये हुए थे. खाना-पीना करने के बाद रात करीब नौ बजे दोनों घर लौट रहे थे.
Advertisement
मामूली बात पर नशेड़ी पति ने लाठी से पीट कर पत्नी की जान ले ली, अरेस्ट
बिशुनपुर : बनालात पंचायत स्थित घाघरा गांव निवासी रजनी देवी (30) को उसके पति प्रमोद खेरवार ने मंगलवार की रात लाठी डंडे से पीट कर हत्या कर दी. गुरुवार की सुबह पुलिस गांव पहुंची और आरोपी पति को गिरफ्तार कर लिया. वहीं शव को पोस्टमार्टम के लिए गुमला भेज दिया. जानकारी के अनुसार, करमा पर्व […]
इसी क्रम में रजनी देवी व पति प्रमोद खेरवार के बीच किसी बात को लेकर कहासुनी हो गयी. घर पहुंचने पर घर में मौजूद तीन छोटे बच्चे माता-पिता को लड़ते देख कर दूसरे घर में चले गये. इसी बीच रजनी देवी घर से निकली और शौच के लिए मकई के खेत में चली गयी, तभी नशे में धुत प्रमोद खेरवार अपनी पत्नी को खोजते हुए मकई के खेत में पहुंचा और डंडे से मार कर उसकी हत्या कर दी.
इधर, घटना के बाद ग्रामीणों ने मृतका के माता-पिता को फोन कर मामले की जानकारी दी. बुधवार की शाम उसके माता-पिता बेटी के घर पहुंचे. रजनी के पिता रामेश्वर खेरवार ने मामले की सूचना बिशुनपुर थाना को देते हुए अपने दामाद प्रमोद खेरवार पर नामजद केस दर्ज कराया. एएसआइ सदैव विक्रमा दल-बल के साथ गांव पहुंचे और आरोपी पति प्रमोद खेरवार को गिरफ्तार कर लिया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement