30.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कंस नदी के तट पर 21 हजार पौधे लगाये जायेंगे

सिसई(गुमला) : सिसई प्रखंड के रेड़वा पारस नदी के तट पर पौधरोपण कार्यक्रम के तहत नदी महोत्सव का आयोजन किया गया. मुख्य अतिथि स्पीकर डॉक्टर दिनेश उरांव ने पौधा (वट वृक्ष का) लगा कर कार्यक्रम का शुभांरभ किया. इसके अलावा उपायुक्त शशि रंजन, डीएफओ श्रीकांत, डीडीसी हरिकुमार केlरी, जिप अध्यक्ष किरण माला बाड़ा ने पौधे […]

सिसई(गुमला) : सिसई प्रखंड के रेड़वा पारस नदी के तट पर पौधरोपण कार्यक्रम के तहत नदी महोत्सव का आयोजन किया गया. मुख्य अतिथि स्पीकर डॉक्टर दिनेश उरांव ने पौधा (वट वृक्ष का) लगा कर कार्यक्रम का शुभांरभ किया. इसके अलावा उपायुक्त शशि रंजन, डीएफओ श्रीकांत, डीडीसी हरिकुमार केlरी, जिप अध्यक्ष किरण माला बाड़ा ने पौधे लगाये.

कार्यक्रम में 300 पौधे लगाये गये. स्पीकर दिनेश उरांव ने कहा कि सिसई पारस नदी व दक्षिण कोयल नदी तट पर चरको गांव से जल संरक्षण व वन महोत्सव का शुभारंभ हुआ है. पर्यावरण संरक्षण की दिशा में यह अच्छी पहल है. केंद्र व राज्य सरकार ने जुलाई माह में जल संरक्षण व वन महोत्सव योजना शुरू की है.

हमें भू-गर्भ जल व सतह के जल को संरक्षित करने की जरूरत है. छोटी-छोटी नदी के अलावा नाला व झरने के माध्यम से जल संरक्षण कर सकते हैं. जिप अध्यक्ष किरण माला बाड़ा ने कहा कि यह कार्यक्रम 15 सितंबर तक चलेगा. हर गांव में पौधारोपण हो व जल संचय में हर नागरिक की भागीदारी हो. उपायुक्त शशि रंजन ने कहा कि बारिश का पानी यूं ही बर्बाद हो जाता है. उस जल को संचय कर उपयोग में लायें.

हम अधिक पौधे लगायेंगे, तो जल का स्तर बढ़ेगा. डीएफओ श्रीकांत ने कहा कि सिसई नदी के किनारे दो हजार पौधे लगाये जायेंगे. कंस नदी के तट पर 21 हजार पौधे लगाये जायेंगे. मौके पर बीससूत्री उपाध्यक्ष हीरा साहू, नगर पंचायत अध्यक्ष दीपनारायण उरांव, रेंजर जॉन रोर्बट, विकास पालीवाल, रवींद्र साहू, बीडीओ मनोरंजन कुमार, सीओ सुमंत तिर्की, सुधीर प्रसाद साहू, फॉरेस्टर घनश्याम चौरसिया, दीपक चंद्र अधिकारी, भैरव सिंह, छेदी साहू, निरंजन सिंह, अनिल साहू, लक्ष्मी यादव, ईश्वर महतो, हेमा गुप्ता, नंद किशोर सिंह, श्याम सुंदर महतो, कृष्णा उरांव, चरवा उरांव समेत सुषमा नाग संस्कृतिक दल व संत जेवियर इंग्लिश मिडियम स्कूल के बच्चों के द्वारा पौधा रोपण किया गया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें