24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

भूमि पूजन, कलश यात्रा व भंडारा को लेकर कार्यों का किया गया बंटवारा

पालकोट : बस पड़ाव स्थित दुर्गा मंदिर निर्माण को लेकर 20 नवंबर को होने वाले भूमि पूजन, कलश यात्र, भंडारा आदि कार्यक्रम को लेकर दुर्गा मंदिर परिसर में केंद्रीय दुर्गा पूजा समिति व ग्रामीणों ने समीक्षा बैठक की. इसमें निर्णय लिया गया कि दुर्गा मंदिर निर्माण को लेकर होने जा रहे भूमि पूजन को ऐतिहासिक […]

पालकोट : बस पड़ाव स्थित दुर्गा मंदिर निर्माण को लेकर 20 नवंबर को होने वाले भूमि पूजन, कलश यात्र, भंडारा आदि कार्यक्रम को लेकर दुर्गा मंदिर परिसर में केंद्रीय दुर्गा पूजा समिति व ग्रामीणों ने समीक्षा बैठक की. इसमें निर्णय लिया गया कि दुर्गा मंदिर निर्माण को लेकर होने जा रहे भूमि पूजन को ऐतिहासिक व वृहत रूप से करना है.
बैठक में सर्वसम्मति से सभी कार्यक्रमों की रूपरेखा तैयार कर सभी को प्रभार सौंपा गया. इसमें भूमि पूजन प्रभारी कुमुद बिहारी षाडंगी, विजय मिश्र, कलश यात्रा प्रभारी बसंत गुप्ता, सत्यनारायण केसरी, भंडारा प्रभारी दिलीप साव, मंडप सजावट प्रभारी निकेश गुप्ता, दीपक केसरी, नितेश गुप्ता, छोटू गुप्ता, अभय गुप्ता, टेंट प्रभारी प्रमोद साहू, पेयजल प्रभारी दुर्गा पूजा समिति, ध्वनि विस्तारक यंत्र प्रभारी विट्टू केसरी, गोलू केसरी को मनोनीत किया गया.
इसी प्रकार भंडारा में आने वाले खर्च में सहयोग के रूप में काशीनाथ कश्यप द्वारा 51 किलो चावल, सुमित केसरी एक क्विटंल चावल, संतोष केसरी 21 किलो चावल, कृष्ण कुमार केसरी 31 किलो चावल, सुदर्शन केसरी 51 किलो चावल, हरिशंकर केसरी 11 किलो दाल, राजेंद्र केसरी 11 किलो दल, अमोद केसरी 11 किलो दाल, नंदकुमार गुप्ता 50 किलो टमाटर, बेचन प्रसाद सभी सब्जी, अमर केसरी पांच किलो तेल, दिलीप साव तेल व मशाला, वीर नागरची एक हजार दोना, गौतम उरांव दो हजार पत्तल, सुदेश केसरी एक हजार डिस्पोजल ग्लास, पिंटू केशरी द्वारा जलावन के लिए लकड़ी देने का निर्णय लिया गया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें