14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

प्यार में िमला धोखा छात्रा ने की आत्महत्या

पालकोट(गुमला) : प्रेमी को दिलों-जान से चाहने वाली प्रेमिका ने प्यार में धोखा खाने के बाद आत्महत्या कर ली. मामला पालकोट प्रखंड के डहुपानी पंचायत स्थित रोकेडेगा गांव की है. गांव के बहुरन सिंह की 19 वर्षीया बेटी राजेश्वरी कुमारी ने शुक्रवार को दिन के करीब एक बजे अपने घर में फांसी लगा कर आत्महत्या […]

पालकोट(गुमला) : प्रेमी को दिलों-जान से चाहने वाली प्रेमिका ने प्यार में धोखा खाने के बाद आत्महत्या कर ली. मामला पालकोट प्रखंड के डहुपानी पंचायत स्थित रोकेडेगा गांव की है. गांव के बहुरन सिंह की 19 वर्षीया बेटी राजेश्वरी कुमारी ने शुक्रवार को दिन के करीब एक बजे अपने घर में फांसी लगा कर आत्महत्या कर ली.
उसका शव दुपट्टा से लटका बरामद किया गया. मरने से पहले राजेश्वरी ने सुसाइड नोट लिखा है, जिसमें उसने अपनी मौत का कारण बताया है. केओ कॉलेज गुमला में पार्ट वन की छात्रा राजेश्वरी जीतेंद्र नामक युवक से प्रेम करती थी. गुरुवार की शाम को राजेश्वरी ने जीतेंद्र को किसी दूसरी लड़की के साथ देख लिया. इसके बाद राजेश्वरी ने सुसाइड नोट लिख कर दोपहर को अपनी जान दे दी.
परिजन जब घर पहुंचे, तो राजेश्वरी के शव को फंदे से लटकता पाया. राजेश्वरी की मौत के बाद परिजन डर गये. वे किसी को घटना की जानकारी देना नहीं चाहते थे. लेकिन गांव के कुछ प्रबुद्ध लोगों की पहल पर परिजन व ग्रामीणों ने राजेश्वरी की मौत की सूचना शनिवार को पुलिस को दी. इसके बाद पुलिस सुबह को गांव पहुंची और शव बरामद किया. पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद शव को परिजनों को सौंप दिया.
सुसाइड नोट में राजेश्वरी ने लिखा है
राजेश्वरी ने सुसाइड नोट में लिखा है कि मैं अपनी जान दे रही हूं. क्योंकि जिससे मैं प्यार करती थी, वह किसी और से बात करता है और हमें झूठ बोलता था कि वह अपने भैया के साथ सिमडेगा में है. मैंने गुरुवार को बात कि तो जीतेंद्र ने कहा कि वह सिमडेगा में है, लेकिन मैं शाम को सब्जी खरीदने शहर गयी, तो उसे एक लड़की के साथ देखा.
मैं उसके बिना जी नहीं सकती, लेकिन जीतेंद्र ने मुझे झूठ बोला है. मेरे साथ शारीरिक संबंध रखा और हमसे शादी करने का वादा किया. इधर, पालकोट के थाना प्रभारी सुदामा चौधरी ने कहा कि प्रेम प्रसंग में राजेश्वरी ने आत्महत्या की है. वह जीतेंद्र से प्यार करती थी, लेकिन जीतेंद्र किसी दूसरी लड़की को चाहता था. प्यार में धोखा खाने के बाद राजेश्वरी ने अपने घर में फांसी लगा कर आत्महत्या की है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें