Advertisement
स्थानीय जागरूक मंच ने बंद का किया समर्थन
रायडीह : स्थानीय जागरूक मंच रायडीह की बैठक पर्यटन भवन मांझाटोली में रविवार को हुई. अध्यक्षता अध्यक्ष चुमनू उरांव ने की. बैठक में झारखंड बंद को स्थानीय जागरूक मंच ने पूर्ण रूप से समर्थन करने का निर्णय लिया. मंच के संयोजक सतीश लकड़ा ने कहा कि पूरे विपक्ष के झारखंड बंद का हमलोग समर्थन करते […]
रायडीह : स्थानीय जागरूक मंच रायडीह की बैठक पर्यटन भवन मांझाटोली में रविवार को हुई. अध्यक्षता अध्यक्ष चुमनू उरांव ने की. बैठक में झारखंड बंद को स्थानीय जागरूक मंच ने पूर्ण रूप से समर्थन करने का निर्णय लिया. मंच के संयोजक सतीश लकड़ा ने कहा कि पूरे विपक्ष के झारखंड बंद का हमलोग समर्थन करते हैं और पांच जुलाई को सड़क पर उतर कर विरोध प्रदर्शन करेंगे.
अध्यक्ष चुमनू उरांव ने कहा कि झारखंड बंद कराने के लिए छह बजे सुबह से शंख मोड़ मांझाटोली में चक्का जाम किया जायेगा. सरकार की गलत नीतियों का पुरजोर विरोध प्रदर्शन किया जायेगा. इस विरोध प्रदर्शन में प्रखंड के सभी आदिवासी, मूलवासी संगठनों के लोगों को अधिक से अधिक संख्या में शामिल होकर प्रदर्शन को सफल बनाने की अपील की है.
उपाध्यक्ष चूमा उरांव ने कहा कि ग्राम सभा के अधिकार व अनुसूचित क्षेत्रों में प्रदत अधिकार को सरकार देना नहीं चाहती है. हम लड़के अपने हक व अधिकार को लेंगे. मौके पर अनूप फ्रांसिस कुजूर, बासिल कुजूर, प्रताप केरकेट्टा, मो. कादिर अली, मेघपाल एक्का, मो. जावेद आलम सहित कई लोग मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement