रिजल्ट. परीक्षा में सफलता प्राप्त करनेवाले बच्चे खुशी से झूम उठे
Advertisement
लड़कों ने मारी बाजी, इंटर साइंस में रिषभ व कॉमर्स में मयंक जिला टॉपर, खुशी की लहर
रिजल्ट. परीक्षा में सफलता प्राप्त करनेवाले बच्चे खुशी से झूम उठे गुमला : झारखंड एकेडमिक काउंसिल ने गुरुवार को इंटर साइंस व विज्ञान का रिजल्ट जारी किया. इसबार साइंस में गुमला जिला की स्थिति अच्छी नहीं रही. कॉमर्स में भी काम चलाऊ छात्र पास हुए हैं. हालांकि इसबार दोनों संकाय में लड़कों ने बाजी मारी […]
गुमला : झारखंड एकेडमिक काउंसिल ने गुरुवार को इंटर साइंस व विज्ञान का रिजल्ट जारी किया. इसबार साइंस में गुमला जिला की स्थिति अच्छी नहीं रही. कॉमर्स में भी काम चलाऊ छात्र पास हुए हैं. हालांकि इसबार दोनों संकाय में लड़कों ने बाजी मारी है. इंटर साइंस में पंपापुर इंटर कॉलेज पालकोट के छात्र रिषभ राय ने 411 अंक प्राप्त कर जिला टॉपर रहा है. वह मूल रूप से गुमला शहर के जशपुर रोड निवासी है. वहीं साइंस में जिले का दूसरा टॉपर यूसी बालिका इंटर कॉलेज गुमला की सपक अनवर ने 404 अंक प्राप्त की है. तीसरा टॉपर संत जोसेफ इंटर कॉलेज कोनवीर के अंकित कुमार साहू ने 390 अंक प्राप्त किया है. जबकि इंटर कॉमर्स में टाना भगत इंटर कॉलेज घाघरा के मयंक मोदी ने 368 अंक प्राप्त कर जिला टॉपर रहा है. वह मूल रूप से लोहरदगा जिले का रहने वाला है,
लेकिन परीक्षा घाघरा कॉलेज से लिख कर टॉपर रहा. कॉमर्स में दूसरा जिला टॉपर संत इग्नासियुस इंटर कॉलेज गुमला की करिश्मा कुमारी ने 367 अंक प्राप्त किया. तीसरा टॉपर संत इग्नासियुस इंटर कॉलेज गुमला के पंकज कुमार साहू है, जिसने 357 अंक प्राप्त किया है. इधर, बेहतर रिजल्ट होने पर संत इग्नासियुस स्कूल गुमला के एचएम फादर मनोहर खोया ने अपने स्कूल के सभी छात्रों को बधाई देते हुए परीक्षा की तैयारी और बेहतर करने की अपील की है. वहीं पंपापुर इंटर कॉलेज पालकोट के प्राचार्य मनोज जायसवाल ने कहा कि हमारे कॉलेज से हर वर्ष छात्र टॉप टेन में शामिल रहते हैं. यह पढ़ाई व अनुशासन का परिणाम है. आने वाले वर्ष में और बेहतर रिजल्ट करने की उम्मीद है. यूसी स्कूल गुमला की एचएम सिस्टर हिरमीला लकड़ा ने कहा कि आने वाले वर्ष की परीक्षा में और बेहतर रिजल्ट करने का प्रयास किया जायेगा.
जिला टॉपर : इंटर साइंस के टॉप फाइव छात्र
छात्र स्कूल प्राप्त अंक
रिषभ राय पंपापुर इंटर कॉलेज पालकोट 411
शपक अनवर यूसी बालिका इंटर कॉलेज गुमला 404
अंकित कुमार साहू संत जोसेफ इंटर कॉलेज कोनवीर 390
विजय शंकर प्रसाद एसएस प्लस टू स्कूल गुमला 382
विशाल कुमार गुप्ता केओ कॉलेज गुमला 375
जिला टॉपर : इंटर कॉमर्स के टॉप फाइव छात्र
छात्र स्कूल प्राप्त अंक
मयंक मोदी टाना भगत इंटर कॉलेज घाघरा 368
करिश्मा कुमारी संत इग्नासियुस इंटर कॉलेज गुमला 367
पंकज साहू संत इग्नासियुस इंटर कॉलेज गुमला 357
हर्षिता शर्मा एसएस प्लस टू स्कूल गुमला 356
कंवलजीत कौर यूसी बालिका इंटर कॉलेज गुमला 356
नवीन महली बीएन कॉलेज सिसई 345
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement