निर्देश : डीएसइ ने गुमला के सभी निजी व अल्पसंख्यक स्कूलों को भेजा पत्र
Advertisement
जहां शौचालय व पानी नहीं, उन स्कूलों की मान्यता होगी रद्द
निर्देश : डीएसइ ने गुमला के सभी निजी व अल्पसंख्यक स्कूलों को भेजा पत्र 30 जून तक सभी स्कूलों में शौचालय व पेयजल की व्यवस्था करने का निर्देश. गुमला : गुमला जिले के जिस भी निजी व अल्पसंख्यक स्कूल में शौचालय व पेयजल की व्यवस्था नहीं होगी, उस स्कूल की मान्यता रद्द कर दी जायेगी. […]
30 जून तक सभी स्कूलों में शौचालय व पेयजल की व्यवस्था करने का निर्देश.
गुमला : गुमला जिले के जिस भी निजी व अल्पसंख्यक स्कूल में शौचालय व पेयजल की व्यवस्था नहीं होगी, उस स्कूल की मान्यता रद्द कर दी जायेगी. यह फरमान गुमला के जिला शिक्षा अधीक्षक गनौरी मिस्त्री ने जारी किया है. इस संबंध में डीएसई ने जिले के सभी निजी व अल्पसंख्यक स्कूलों को पत्र भी भेजा है. एक जून को भेजे गये पत्र में डीएसई ने कहा है कि 30 जून तक सभी निजी व अल्पसंख्यक स्कूलों में पेयजल व शौचालय की व्यवस्था करें, ताकि बच्चों व शिक्षक-शिक्षिकाओं को इधर-उधर जाना न पड़े. डीएसई ने कहा है कि स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग झारखंड रांची के सचिव द्वारा निर्देश प्राप्त हुआ है कि जिन निजी स्कूलों द्वारा यूडीआइएसइ प्रपत्र भरा जाता है, उन स्कूलों में शौचालय व पेयजल की व्यवस्था नहीं है, तो उन स्कूलों को बंद कर देना है.
वहीं सरकार के स्वच्छ भारत मिशन में कई स्कूलों का सहयोग प्राप्त नहीं हो रहा है. कई निजी स्कूलों में पानी व शौचालय की व्यवस्था नहीं है. जिस कारण स्कूलों बच्चों को खुले में शौच जाना पड़ रहा है. इन्हीं समस्याओं को देखते हुए शिक्षा विभाग ने निजी स्कूलों में पेयजल व शौचालय की समस्या दूर करने का निर्देश दिया है. अगर 30 जून तक पानी व शौचालय की व्यवस्था नहीं होती है और अधिकारियों की जांच में समस्या मिलती है, तो स्कूलों के खिलाफ कार्रवाई होगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement