25.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

हेरहंज थाना क्षेत्र के नवादा गांव की घटना

मस्जिद के बगल में ही घर था गुलाम मोहम्मद का, रात में मस्जिद में ही सोते थे वृद्ध को डायन बिसाही के आरोप में चार गांवों में नंगा घुमाया, धूप में खड़ा रखा गुमला : पालकोट प्रखंड के पिरहा चट्टान गांव में वृद्ध बिरसू राम (60) को डायन बिसाही का आरोप लगाकर गांव के कुछ […]

मस्जिद के बगल में ही घर था गुलाम मोहम्मद का, रात में मस्जिद में ही सोते थे

वृद्ध को डायन बिसाही के आरोप में चार गांवों में नंगा घुमाया, धूप में खड़ा रखा
गुमला : पालकोट प्रखंड के पिरहा चट्टान गांव में वृद्ध बिरसू राम (60) को डायन बिसाही का आरोप लगाकर गांव के कुछ दबंगों ने चार गांवों में नंगा घुमाया. एक घंटे तक कड़ी धूप में खड़ा भी रखा. मारपीट भी की. तीन घंटे तक उसे नंगा कर यातनाएं दी गयी. काफी गिड़गिड़ाने के बाद दबंगों ने बिरसू को कपड़ा पहनने के लिए दिया. साथ ही दबंगों ने बिरसू को धमकी देते हुए कहा कि अगर पुलिस से शिकायत की, तो थाना में घुसकर मारेंगे. घटना 24 मई की है. उग्रवाद क्षेत्र होने और दबंगों की धमकी से सहमा बिरसु किसी प्रकार चोरीछिपे गांव से निकलकर गुरुवार को गुमला पहुंचा. उन्होंने इसकी लिखित शिकायत एसपी अंशुमान कुमार से करते हुए दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की. बिरसू ने दबंगों का नाम भी दिया है. मामले को गंभीरता से लेते हुए एसपी ने जांच का आदेश दिया है.
वृद्ध को डायन बिसाही…
एसपी ने पीड़ित बिरसू से कहा है कि मामले की जांच करा कर दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की जायेगी.
क्या है मामला : पालकोट प्रखंड के सुंदरीडीह मौजा स्थित पिरहा चट्टान गांव घोर उग्रवाद प्रभावित है. बिरसू राम अपनी पत्नी के साथ गांव में रहते हैं. खेतीबारी से वृद्ध दंपती का जीविका चलाता है. बिरसू ने बताया कि 23 मई को उसने अपनी नतिनी से मजाक किया. इसी बात को लेकर 24 मई को गांव में पंचायती हुई. गांव के कुछ दबंगों ने कहा कि बिरसू जिस बच्चे से मजाक करता है. वह बीमार पड़ जाता है. वह जादू टोना जानता है. इसके बाद कुछ दबंग लोग उसी समय उसके घर पहुंच गये. इसके बाद घर से खींचते हुए इताडड़ बगीचा ले गये. जहां पहले से ग्रामीण थे. सभी लोगों ने बिरसू को डायन-बिसाही कहते हुए नंगा कर दिया. इसके बाद उसे इताडाड़, दीपाटोली, चईलीडीपा व अंबाखोर गांव में दो घंटे तक नंगा घुमाया. नंगा घुमाने के बाद इताडाड़ गांव के बगीचा में कड़ी धूप में एक घंटे तक नंगा खड़ा करवा दिया. मारपीट करने के बाद पुलिस के पास नहीं जाने की धमकी दी.
एसपी से की मुलाकात
बिरसू ने अपने साथ घटी अमानवीय घटना की जानकारी गांव के ही एक व्यक्ति के माध्यम से नगेशिया किसान समाज के महासचिव कुंवर राम नगेशिया व संरक्षक महेश्वर बैगा को दी. समाज के लोगों ने किसी प्रकार बिरसू को गांव से निकलकर गुमला आने के लिए कहा. गुरुवार को ग्रामीणों से बचते हुए बिरसू गुमला पहुंचा. इसके बाद अपने समाज के पदाधिकारियों से भेंट की. समाज के लोगों ने बिरसू को गुमला एसपी के पास लेकर गये. जहां लिखित ज्ञापन सौंपते हुए पूरी घटना की जानकारी देकर दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की.
कोटटटट
डायन बिसाही यह अंधविश्वास है. गांव के लोग अंधविश्वास में जकड़े हुए हैं. अगर बिरसू मामले में कार्रवाई नहीं होती है तो दोषियों का मनोबल बढ़ सकता है. इसलिए पुलिस 24 घंटे में कार्रवाई करें.
महेश्वर बैगा, संरक्षक, नगेशिया समाज
गुमला
पालकोट प्रखंड के पिरहा चट्टान गांव की घटना
भयभीत बिरसू किसी प्रकार गांव से चोरी छिपे निकला और एसपी को दी सूचना. एसपी ने दिया जांच का आदेश

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें