नेट्रोडैम स्कूल : मोब्बासिर रहमान स्कूल टॉपर
Advertisement
सीबीएसइ 10वीं में मिलिंद भास्कर जिला टॉपर
नेट्रोडैम स्कूल : मोब्बासिर रहमान स्कूल टॉपर गुमला : सीबीएसइ ने मंगलवार को वर्ग 10वीं का परीक्षाफल जारी कर दिया है. नेट्रोडैम में वर्ग 10वीं में 100 विद्यार्थियों ने परीक्षा लिखी थी, जिसमें सभी ने सफलता हासिल की है. नेट्रोडैम स्कूल परिवार ने अपने विद्यालय के टॉप टेन विद्यार्थियों की सूची जारी की है. जिसमें […]
गुमला : सीबीएसइ ने मंगलवार को वर्ग 10वीं का परीक्षाफल जारी कर दिया है. नेट्रोडैम में वर्ग 10वीं में 100 विद्यार्थियों ने परीक्षा लिखी थी, जिसमें सभी ने सफलता हासिल की है. नेट्रोडैम स्कूल परिवार ने अपने विद्यालय के टॉप टेन विद्यार्थियों की सूची जारी की है. जिसमें मोब्बासिर रहमान 94.2, प्रांजल कुमार सिंह 93.4, पूजा कुमारी 93.4, अनु सृ़ष्टि बाड़ा, 93, आस्था ओहदार 90.6, फलक समरीन 90.6, ईशा रानी बारला 90.6, ईशा जायसवाल 89.2, रिचा श्री 88.6 व इशान राज ने 88.2 प्रतिशत अंक लाकर विद्यालय व जिला का नाम रोशन किया है. एचएम सिस्टर सबिता ने बताया कि इस बार मैट्रिक परीक्षा का परीक्षाफल शत-प्रतिशत रहा है.
हमारे स्कूल के टॉप टेन विद्यार्थियों में प्रांजल कुमार सिंह व पूजा कुमारी ने बराबर नंबर प्राप्त किया है. वहीं आस्था, फलक व ईशा ने भी बराबर अंक व प्रतिशत प्राप्त किया है. उन्होंने बच्चों के उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए बधाई दी है.
डीएवी स्कूल : डीएवी स्कूल ने लहराया परचम
गुमला. सीबीएसई की परीक्षा में डीएवी स्कूल पूरे जिले में अव्वल रहा है. स्कूल के टॉपरों में मिलिंद भास्कर ने 97.2 प्रतिशत, आयुष कुमार लाल ने 96.6, प्राची शिक्षा ने 95.2, अभिषेक कुमार ने 95, आकाश कुमार सिंह ने 94.8, शशि कुमार ने 94.2, विशाल कुमार सिंह ने 94.2, आयुष राज ने 93.8, रोहित कुमार ने 92.6, रश्मि भारद्वाज ने 92.4, हर्ष आनंद ने 91.6, पलक प्रिया कुमारी ने 91.6, कनिका सिन्हा ने 91.4 व हार्दिक कुमार ने 90.6 प्रतिशत अंक प्राप्त किया है. स्कूल के 14 छात्रों ने 90 प्रतिशत से ज्यादा अंक प्राप्त किया है. स्कूल के प्राचार्य ने बताया कि स्कूल के 166 में 125 छात्र-छात्राओं ने प्रथम स्थान प्राप्त किया है. वहीं 67 छात्र-छात्राओं ने डिस्टिक्शन प्राप्त किया है. स्कूल प्रबंधन समिति के उपाध्यक्ष विनय कुमार लाल ने स्कूली बच्चों की सफलता पर हर्ष प्रकट करते हुए सभी को बधाई दी है. वहीं शिक्षक जीवन कुमार पांडेय, अभिजीत झा व जितेंद्र कुमार यादव ने सभी को बधाई दी है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement