33.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बच्चों को अच्छी शिक्षा दें : सीके ठाकुर

गुमला : जिला नाई समाज गुमला का सामाजिक अधिवेशन गुरुवार को गुमला के नगर भवन में हुआ. अधिवेशन में रांची, खूंटी, गुमला, सिमडेगा, लोहरदगा व लातेहार सहित झारखंड के विभिन्न जिलों और छत्तीसगढ़ से हजारों की संख्या में समाज के लोग शामिल हुए. अधिवेशन में नाई समाज की एकजुटता और शिक्षा पर विशेष बल दिया […]

गुमला : जिला नाई समाज गुमला का सामाजिक अधिवेशन गुरुवार को गुमला के नगर भवन में हुआ. अधिवेशन में रांची, खूंटी, गुमला, सिमडेगा, लोहरदगा व लातेहार सहित झारखंड के विभिन्न जिलों और छत्तीसगढ़ से हजारों की संख्या में समाज के लोग शामिल हुए. अधिवेशन में नाई समाज की एकजुटता और शिक्षा पर विशेष बल दिया गया. मौके पर मुख्य अतिथि के रूप में नाई समाज के प्रदेश अध्यक्ष सीके ठाकुर मौजूद थे.

उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय नाई समाज द्वारा 17 फरवरी को रांची के मोरहाबादी मैदान में वृहत कार्यक्रम का आयोजन किया गया है. कार्यक्रम के माध्यम से पीएम व सीएम से नाई समाज को अनुसूचित जाति में शामिल करने की मांग करेंगे. सीके ठाकुर ने कहा कि हमारे समाज के लिए आरक्षण जरूरी है.

नाई समाज के लोगों को भी राजनीति में अधिकार मिलना चाहिए. हमारे समाज के लोग आज भी सैलून में काम कर रहे हैं. हमारी मांग होगी कि इन लोगों को सरकार की ओर से ऋण दिया जाये, ताकि हमारे समाज के लोग ऊपर उठ सके. सीके ठाकुर ने कहा कि समाज के लोग अपने बच्चों को अच्छी शिक्षा दें, ताकि हमारे समाज से भी लोग प्रशासनिक क्षेत्र में बड़े अधिकारी बन सके. समाज के प्रदेश युवा अध्यक्ष मुकेश ठाकुर ने कहा कि गुमला जिले में समाज के कई लोग प्रशासनिक सेवा दे रहे हैं.

ऐसे लोग समाज को आगे ले जाने के लिए आगे आयें और काम करें. भाजपा के सिमडेगा जिलाध्यक्ष संजय ठाकुर ने कहा कि हमारा समाज कई क्षेत्रों में यदि पिछड़ा है, तो कई क्षेत्रों में अग्रणी भी है. कमी है, तो बस एकजुटता की. हमारा समाज यदि एकजुट होकर आगे बढ़ेगा, तो आने वाले समय में हमारा समाज विकसित समाज होगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें