राजमहल कोल परियोजना क्षेत्र के राबियाडीह गांव के पास सोमवार सुबह एक बाइक सवार युवक की कोयला लदी हाईवा से टकराने के कारण मौके पर ही मौत हो गयी. घटना की जानकारी मिलते ही आक्रोशित ग्रामीणों ने सड़क जाम कर दिया और एरिया कार्यालय पर ताला लगाकर परियोजना के सभी ऑफिसियल कामकाज को ठप कर दिया.
क्या है मामला
महागामा थाना क्षेत्र के मोहनपुर के राबियाडीह गांव के ओवरब्रिज के पास, हुर्रासी कोल परियोजना से कोयला लेकर आ रही हाईवा ने 35 वर्षीय सद्दाम अंसारी (ग्राम डहुआ, थाना ललमटिया) को टक्कर मार दी. बाइक सहित युवक सड़क पर गिरा और हाईवा के चक्के के नीचे आ गया. प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार हाईवा की तेज गति के कारण युवक का शव लगभग 500 मीटर तक घसीटा गया. घटना के बाद ग्रामीणों ने सड़क पर शव रखकर जोरदार प्रदर्शन किया और मुआवजे की मांग की. महागामा थाना प्रभारी मनोज पाल एवं परियोजना के पदाधिकारी आर. रहमान घटनास्थल पर पहुंचे और ग्रामीणों से वार्ता की. समाचार लिखे जाने तक वार्ता सफल नहीं हो सकी और सड़क जाम जारी रहा. सूचना अनुसार मृतक सद्दाम अपने ससुराल तेतरिया गांव जा रहा था, तभी तेज गति से आ रही हाईवा ने उसकी बाइक को पीछे से टक्कर मार दी. हादसे के समय बाइक सड़क पर गिर गयी और हाईवा के चक्का से युवक के सिर, शरीर और पैर कुचले गये.ग्रामीणों ने की मुआवजे की मांग और जताया आक्रोश
सड़क जाम कर रहे ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि परियोजना क्षेत्र में हाईवा की तेज गति और धूलकण रोजमर्रा की परेशानी का कारण है. मृतक के परिवार ने प्राइवेट कंपनी से नौकरी और 15 लाख रुपये का मुआवजा देने की मांग की है. सद्दाम के भाई सिराज अंसारी ने बताया कि मृतक अकेला कमाने वाला था और उसकी मौत के बाद परिवार, जिसमें पत्नी और तीन छोटे बच्चे हैं. इसकी रोजी-रोटी का संकट उत्पन्न हो गया है. ग्रामीणों ने कहा कि जब तक उनकी मांग पूरी नहीं होती, परियोजना का परिचालन शुरू नहीं होने दिया जाएगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

