पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत शनिवार को झारखंड राज्य किसान सभा के बैनर तले प्रखंड कार्यालय परिसर में 13 सूत्री मांगों को लेकर एक दिवसीय धरना प्रदर्शन आयोजित किया गया. धरने की अगुआई झारखंड राज्य किसान सभा के जिला सचिव अशोक साह ने की. धरना के दौरान किसानों ने एमएसपी कानून को अविलंब लागू करने, पैक्स में धान कटौती बंद करने, 48 घंटे के अंदर भुगतान सुनिश्चित करने, किसानों का ऋण माफी करने, मंईयां सम्मान योजना को चुस्त-दुरुस्त करने, सभी वृद्धावस्था, विधवा एवं विकलांगों को प्रति माह 2500 रुपये पेंशन देने, अडानी पावर प्लांट एवं राजमहल परियोजना में बेरोजगार युवकों को रोजगार की गारंटी देने, ऑनलाइन रसीद में त्रुटि सुधारने, किसानों को सम्मान निधि राशि अविलंब भुगतान करने, बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को बर्खास्त करने और परती जमीन पर बसे गरीबों को पट्टा देने जैसी मांगों को समर्थन दिया. मौके पर रघुवीर मंडल, मनोज कापरी, बारीक खान, मो. रकीम, मांगन पासवान सहित कई किसान और समाजसेवी उपस्थित रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

