बंसीपुर का सरहारी पहाड़, गोड्डा जिले का प्रमुख पिकनिक स्पॉट बनता जा रहा है. नये साल के अवसर पर झारखंड और बिहार के लोग, खासकर युवा और युवती, हजारों की संख्या में इस पहाड़ की प्राकृतिक सुंदरता और शांत वातावरण का आनंद लेने पहुंचते हैं. सरहारी पहाड़ अपनी हरियाली, खुले मैदान और पहाड़ी टीलों के कारण पर्यटकों को अपनी ओर आकर्षित करता है. पहाड़ के दक्षिण की ओर शाह सगुना पीर का मजार शरीफ स्थित है, जो सैलानियों के लिए एक प्रमुख आकर्षण का केंद्र है. बीच में फैला खुला मैदान और आसपास का मनोरम दृश्य यहां के माहौल को और भी रमणीय बनाता है. गोड्डा से पथरगामा, लकड़ी मिल होते हुए या भाया-महेशपुर-पकड़िया मार्ग से सरहारी पहाड़ पहुंचा जा सकता है. वहीं, बिहार से आने वाले सैलानी बसंतराय-पकड़िया मार्ग का उपयोग कर पिकनिक स्पॉट तक पहुंच सकते हैं. नये साल के पहले दिन लोग रोजमर्रा की भागदौड़ और शहर की भीड़-भाड़ से दूर, अपने दोस्तों, रिश्तेदारों और परिवार के साथ शांत और सुकून भरे पल बिताने के लिए इस पहाड़ को प्राथमिकता देते हैं. प्राकृतिक सुंदरता और शांति के कारण यह स्थान पिकनिक प्रेमियों की पहली पसंद बनता जा रहा है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

