बलबड्डा थाना क्षेत्र के अमरसिंहकित्ता गांव में मंगलवार की सुबह अलाव तापते समय रीना देवी के धान के पुंज में आग लग गयी. धान पुंज से धुआं उठते ही स्थानीय ग्रामीणों ने शोर मचाया और तत्परता दिखाते हुए घटना स्थल पर एकत्र होकर आग पर त्वरित नियंत्रण किया. ग्रामीणों के प्रयास से करीब तीन बीघा धान सुरक्षित रखा जा सका और केवल लगभग पांच क्विंटल धान का ही नुकसान हुआ. ग्रामीण सुग्रीव राय ने बताया कि अगर समय रहते आग पर काबू नहीं पाया जाता तो लगभग पचास क्विंटल धान जलकर नष्ट हो जाता. घटना में त्वरित कार्रवाई के कारण बड़ा आर्थिक नुकसान टल गया और ग्रामीणों की एकजुटता ने इस संकट से बचाव किया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

