8.8 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

पछुआ हवा ने बढ़ायी कंपकपी, न्यूनतम 8.5 डिग्री और अधिकतम 20.5 डिग्री सेल्सियस तापमान किया गया दर्ज

गोड्डा में कड़ाके की ठंड का तीसरा दिन. घना कोहरा और शीतलहर ने किया आम जनजीवन अस्त-व्यस्त

गोड्डा जिले में लगातार कड़ाके की ठंड का असर तीसरे दिन भी बना हुआ है. सुबह से शाम तक घना कोहरा और तेज पछुआ हवा के कारण लोगों को दिन का पता ही नहीं चला. न्यूनतम तापमान 8.5 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम 20.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. दो दिनों में ढाई डिग्री तापमान में गिरावट आयी है. मौसम विभाग ने अगले 48 घंटे के लिए येलो अलर्ट जारी किया है और अगले पांच दिनों तक ठंड से राहत मिलने की संभावना नहीं है.

सर्द हवाओं में स्वास्थ्य पर खतरा : डीएस

सदर अस्पताल के डीएस डॉ. टी.एस. झा ने बताया कि अत्यधिक ठंड से सीवीए, सेरेब्रल वास्कुलर एक्सीडेंट (मस्तिष्क संबंधी रोग), हृदय रोग और ब्लड थक्का जैसी स्थितियों में जोखिम बढ़ जाता है. उन्होंने लोगों को सलाह दिया कि वे बाइक चलाने से बचें, बच्चों और बुजुर्गों को घर से कम निकलने दें, गर्म पेय पदार्थों का सेवन करें और पूरा शरीर ढका रहे. दस्ताने, मौजे और मफलर का इस्तेमाल करना बेहद जरूरी है.

अस्पताल में बढ़ी मरीजों की संख्या

ठंड के कारण सदर अस्पताल में मरीजों की संख्या में वृद्धि हुई है. प्रतिदिन करीब 800 से अधिक मरीज सर्दी, खांसी, ब्लड शुगर, बीपी, पेट दर्द और गैस जैसी शिकायत लेकर अस्पताल पहुंच रहे हैं. चिकित्सकों ने कहा कि सभी को समुचित चिकित्सा सुविधा प्रदान की जा रही है.

मौसम विभाग की चेतावनी

केवीके मौसम वैज्ञानिक रजनीश प्रसाद राजेश ने बताया कि पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव से घना कुहासा और सर्द हवा के कारण ठंड और शीतलहर का प्रकोप जारी रहेगा. पछुआ हवा की तेज़ रफ्तार के कारण तापमान और गिरावट दर्ज की जा रही है. अगले 48 घंटे तक राहत की संभावना नहीं है, जबकि अगले पांच दिन मौसम इसी तरह बना रहेगा.

सरकार की पहल पर अभिभावकों ने जताया आभार

सरकार द्वारा 8 जनवरी तक स्कूल बंद रखने के निर्णय को अभिभावकों ने सराहा है. उन्होंने कहा कि बच्चों के स्वास्थ्य और सुरक्षा के मद्देनजर यह उचित कदम है. कई अभिभावकों ने सुझाव दिया कि यदि स्थिति नहीं सुधरी तो स्कूल 14 जनवरी तक भी बंद रखा जाये.

शिक्षक भर्ती परीक्षा स्थगित करने की मांग

जनवरी में होने वाली शिक्षक नियुक्ति परीक्षा को लेकर प्रतिभागियों ने सरकार से आग्रह किया है कि अत्यधिक ठंड और कठिन मौसम के कारण परीक्षा को तत्काल स्थगित किया जाये. प्रतिभागियों ने कहा कि आवागमन और परीक्षा के दौरान ठंड से छात्रों और अभिभावकों को गंभीर परेशानियों का सामना करना पड़ेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel