12.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

जमीन संबंधित मामले में स्थलीय जांच करने पहुंचीं एसी

डीसी कोर्ट में चल रहे मामले को लेकर ग्राम प्रधान से की पूछताछ

मेहरमा थाना क्षेत्र के द्वारिकाकित्ता व दासूचकला मौजा में दो बीघा जमीन के मामले में डीसी कोर्ट में चल रहे मामले को लेकर डीसी के आदेश पर एसी प्रेमलता मुर्मू जांच के लिए पहुंची. मामला द्वारिकाकित्ता निवासी महेश उरांव व दासूचकला निवासी चम्मन उरांव के बीच दो बीघा जमीन को लेकर है. दोनों ही उक्त जमीन को अपना बता रहे हैं. यह मामला डीसी कोर्ट में जाने के बाद डीसी ने एसी को भेज जानकारी लेने की बात कही. एसी व सीआई सत्येंद्र ठाकुर ने द्वारिकाकित्ता एवं दासूचकला पहुंचकर लोगों से बातचीत की और उक्त जमाबंदी के कौन रैयत हैं, इसकी जानकारी ली. इसके बाद एसी ने दोनों जमाबंदी के ग्राम प्रधान को अंचल कार्यालय में बुलाकर दोनों ग्राम प्रधान से उक्त जमीन के जमाबंदी रैयत के बारे में विस्तृत जानकारी ली. एसी ने बताया कि उक्त जमीन के बारे में ग्रामीणों व ग्राम प्रधान से लिया गया है, जिसकी जांच रिपोर्ट डीसी को सौंप दिया जाएगा. जो भी उक्त जमीन के जमाबंदी रैयत होंगे, उन्हें निश्चित रूप से न्याय मिलेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel