गोड्डा जिले के ललमटिया थाना क्षेत्र अंतर्गत तेलगांवा गांव की रहने वाली एक आदिवासी महिला रीना किस्कू (32 वर्ष) की मंगलवार दोपहर बांका जिले में एक सड़क हादसे में मौत हो गयी. घटना बांका नगर थाना क्षेत्र के जगतपुर पेट्रोल पंप के पास की है, जहां खाद्य आपूर्ति विभाग का अनाज लदा एक पिकअप वाहन तेज रफ्तार में स्कूटी सवार महिला को पीछे से टक्कर मारते हुए कुचलता चला गया. मृतका की पहचान रीना किस्कू पत्नी परमेश्वर सोरेन के रूप में हुई है, जो भारतीय रेलवे में कार्यरत अपने पति के बाहर रहने के कारण अपने दो बच्चों रॉकी सोरेन (10) व रश्मि सोरेन (15) के साथ बांका में किराये के मकान में रहकर बच्चों की पढ़ाई करवा रही थीं. परिजनों के अनुसार, मंगलवार को रीना जरूरी सामान की खरीदारी के लिए बाजार गयी थीं. दोपहर लगभग 2:30 बजे लौटने के दौरान यह भीषण हादसा हो गया. हादसे के बाद घटनास्थल पर ही रीना की मौत हो गयी. घटना की सूचना मिलते ही बांका थाना अध्यक्ष राकेश कुमार दल-बल के साथ मौके पर पहुंचे और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए बांका सदर अस्पताल भेजा. थानाध्यक्ष राकेश कुमार ने बताया कि मृतका के भाई के बयान पर प्राथमिकी दर्ज की गयी है. वहीं, पिकअप वाहन व स्कूटी को जब्त कर लिया गया है और वाहन चालक की तलाश की जा रही है. इधर रीना के दोनों बच्चों और परिवार वालों का रो-रोकर बुरा हाल है. परिवार पर दुःखों का पहाड़ टूट पड़ा है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

