पथरगामा में मंगलवार को सुहागिन महिलाओं ने पति की लंबी आयु की कामना लेकर हरतालिका तीज व्रत का पालन किया. महिलाएं निर्जला व्रत रख नये वस्त्र और आभूषणों से सज-धज कर माता पार्वती व महादेव की विधिवत पूजा-अर्चना की. कई घरों में पंडितों के माध्यम से पूजा कर्म संपन्न कराया गया. व्रती महिलाओं ने तीज व्रत कथा भी श्रद्धा से सुनी. पूरे दिन उपवास के बाद अगले दिन सुबह प्रसाद ग्रहण कर पारण करेंगे. तीज व्रत को लेकर पथरगामा चौक पर उत्साहपूर्ण चहल-पहल रही. पूजा सामग्री, फल मंडी और मिष्ठान की दुकानों पर ग्राहकों की भीड़ बढ़ी, जिससे व्यापार में बढ़ोतरी देखी गयी. इस प्रकार हरतालिका तीज का पर्व श्रद्धा और उल्लास के साथ मनाया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

