9.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

जर्जर सड़कें ग्रामीणों के लिए बनी खतरे की वजह

कुर्पटी देवघर मोड़ से मानिकपुर मोड तक सड़क की स्थिति दयनीय

ठाकुरगंगटी प्रखंड क्षेत्र के अंतर्गत कुर्पटी देवघर मोड से धनकोल गांव होते हुए मानिकपुर मोड तक जाने वाली लगभग पांच किलोमीटर लंबी एप्रोच पथ जर्जर हो गयी है. सड़क पर गड्ढे और उभरी मिट्टी के कारण राहगीरों और वाहन चालकों के लिए दुर्घटना का खतरा बढ़ गया है. यह मार्ग क्षेत्र के चपरी, मैदानचौकी, धनकोल, बाघाकोल और रामपुर के हजारों ग्रामीणों को भगैया से जोड़ता है और इस मार्ग से लोगों का समय व दूरी दोनों बचती थी. शुक्रवार और मंगलवार को भगैया में साप्ताहिक हाट लगती है, जिस कारण ग्रामीण रोजमर्रा की खरीदारी और आवागमन के लिए इस सड़क पर निर्भर रहते थे. ग्रामीण जितेन्द्र कुमार महतो, गुड्डू प्रसाद महतो, राजेश कुमार महतो, मनोज महतो और रामा स्वामी अंतर्यामी ने बताया कि सड़क निर्माण कार्य पांच साल पहले कराया गया था, लेकिन वर्तमान में यह पूरी तरह खस्ता हाल हो चुकी है. शाम के समय अंधेरे में सड़क पर आवागमन लगभग असंभव हो जाता है. ग्रामीणों ने क्षेत्रीय विधायक और मंत्री दीपिका पांडेय सिंह से अपील किया है कि सड़क की तुरंत मरम्मत करायी जाये ताकि लोगों को सुरक्षित और सुगम आवागमन सुनिश्चित किया जा सके.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel