गोड्डा नगर परिषद के वार्ड संख्या दो, शीतला नगर मोहल्ला में 24 दिसंबर से दो दिवसीय डे नाइट आशुतोष मेमोरियल क्रिकेट प्रतियोगिता होगी. प्रतियोगिता में आठ टीमों के बीच मुकाबले होंगे. आयोजन समिति के अध्यक्ष अमरेन्द्र कुमार सिंह ने बताया कि प्रत्येक मैच आठ-आठ ओवर का होगा, जबकि फाइनल मैच दस ओवर का खेला जाएगा. प्रतियोगिता का फॉर्मेट नॉकआउट होगा और सभी मुकाबले 30 यार्ड की दूरी पर खेलेंगे. प्रतियोगिता की तैयारियां अंतिम चरण में हैं. इस अवसर पर कई गणमान्य व्यक्ति भी मौजूद रहेंगे. फाइनल मुकाबले के बाद विजेता और उपविजेता टीमों को शील्ड और समुचित उपहार प्रदान किये जाएंगे. बताया गया कि आशुतोष मेमोरियल मैच जिला के पूर्व क्रिकेट खिलाड़ी आशुतोष पाठक उर्फ अप्पू पाठक की स्मृति में प्रत्येक वर्ष आयोजित किया जाता है. उल्लेखनीय है कि आशुतोष पाठक की हत्या पांच वर्ष पूर्व भागलपुर जिला के नवगछिया अनुमंडल में कर दी गयी थी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

