महागामा प्रखंड कार्यालय में बीडीओ सोनाराम हांसदा की अध्यक्षता में प्रखंड स्तरीय टास्क फोर्स की महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गयी. बैठक में आईआरएस अभियान की रूपरेखा और प्रभावी क्रियान्वयन पर विस्तार से चर्चा हुई. प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. खालिद अंजुम ने जानकारी दी कि 25 अगस्त से 12 सितंबर तक प्रखंड के सात कालाजार प्रभावित गांव-सीनपुर, महादेव बथान, शाहपुर बेलडीहा, ऊर्जा नगर गोविंदपुर, हसायकिता एवं गोरंटिया में कीटनाशी छिड़काव अभियान चलाया जाएगा. इस कार्य के लिए तीन टीमें और छह पर्यवेक्षक नियुक्त किये गये हैं, जो निगरानी एवं छिड़काव कार्य सुनिश्चित करेंगे. बैठक में उपस्थित पंचायत प्रतिनिधियों तथा विभिन्न विभागों के पदाधिकारियों से अपील की गयी कि वे इस अभियान को सफल बनाने में सक्रिय भूमिका निभायें और ग्रामीणों को छिड़काव के महत्व के प्रति जागरूक करें. पिछले तीन वर्षों में जहां-जहां कालाजार के मरीज मिले हैं, वहां विशेष रूप से छिड़काव किया जाएगा. बैठक में उप प्रमुख निशा खातून, बीपीएम देवेंद्र पंडित, एमटीएस शाहीन प्रवेज, एसआई ब्रिज नयन कुंवर, डॉ अभिषेक सानू, बीपीओ मनोज बालहंस, जेएसएलपीएस के चंदन आचार्य, किरण कुमारी, एमओ संजीव कुमार, पिरामल से रूपेश कुमार सहित अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

