16.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

दो दिवसीय वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता में उत्साह के साथ शामिल हुए बच्चे

छात्र-छात्राओं ने विविध खेलों में दिखायी प्रतिभा, विजेताओं को मेडल एवं पुरस्कार प्रदान

एमपी आदर्श विद्यालय महागामा द्वारा ऊर्जा नगर स्थित राजेंद्र स्टेडियम में दो दिवसीय वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता आयोजित की गयी. इस अवसर पर विद्यालय के सीनियर एवं जूनियर सेक्शन के छात्र-छात्राओं ने विभिन्न खेलों में उत्साहपूर्वक भाग लिया और अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया. प्रतियोगिता का शुभारंभ प्रधानाध्यापक संजय सिंह द्वारा किया गया. उन्होंने सभी प्रतिभागियों का उत्साहवर्धन करते हुए खेल के महत्व पर प्रकाश डाला. प्रतियोगिता के दौरान सैकड़ों विद्यार्थियों ने रस्सी कूद, कबड्डी, क्रिकेट, चम्मच रेस, दौड़ सहित कई खेलों में भाग लिया. विजेता टीमों के सीनियर बालक कबड्डी में गोलू की टीम ने तौफीक की टीम को हराकर प्रथम स्थान प्राप्त किया. सीनियर बालिका कबड्डी में कुलसुम की टीम ने सर्बिला की टीम को पराजित किया. जूनियर बालक कबड्डी में चंदन की टीम विजेता रही. जूनियर बालिका कबड्डी में करिश्मा की टीम ने प्रथम स्थान हासिल किया. क्रिकेट मैच में गोलू की टीम ने मसूद की टीम को हराया. कंगारू रेस (छोटे बच्चे) में गंगामुनि, राजीव राज और आशिक ने उत्कृष्ट प्रदर्शन किया. प्रतियोगिता के सफल संचालन में रेफरी और संचालक के रूप में मनोज पुरी और मो. आजाद अंसारी का योगदान सराहनीय रहा. समापन अवसर पर प्रधानाध्यापक संजय सिंह ने कहा कि खेलकूद शारीरिक और मानसिक विकास के लिए अत्यंत आवश्यक है और यह पाठ्यक्रम का अभिन्न अंग है. उन्होंने फिट इंडिया और खेलो झारखंड जैसे कार्यक्रमों का उल्लेख करते हुए कहा कि खेल भावना हार-जीत से अधिक महत्वपूर्ण है. प्रतियोगिता के अंत में विजेता छात्रों को मेडल और पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया. इस अवसर पर शिक्षक दिलीप सिंह, आफताब आलम, मुकेश भगत, अनिल जायसवाल, सुलेखा, रंजना, मोनी कुमारी, नीरज मोदी सहित सैकड़ों छात्र-छात्राएं उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel