8.8 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

मोरडीहा में आजीविका सेवा केंद्र का हुआ भव्य उद्घाटन

आर्थिक विकास और आजीविका सशक्तिकरण में महत्वपूर्ण योगदान

ठाकुरगंगटी प्रखंड के मोरडीहा स्थित आजीविका महिला संकुल स्तरीय प्राथमिक स्वावलंबी सहकारी समिति लिमिटेड अंतर्गत धुनियाबांध में इंटीग्रेटेड फार्मिंग क्लस्टर परियोजना के तहत आजीविका सेवा केंद्र का भव्य उद्घाटन समारोह सफलतापूर्वक आयोजित किया गया. इस अवसर पर अमरपुर पंचायत की मुखिया शायमा खातून मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहीं. उन्होंने फीता काटकर, नारियल फोड़कर और दीप प्रज्वलन कर एलएससी कार्यालय का विधिवत उद्घाटन किया. अपने संबोधन में उन्होंने कहा कि आजीविका सेवा केंद्र के माध्यम से किसानों और ग्रामीण परिवारों को एक ही स्थान पर कृषि और आजीविका से संबंधित सभी सेवाएं उपलब्ध होंगी, जिससे उनकी आय में वृद्धि होगी और आत्मनिर्भरता को बढ़ावा मिलेगा. कार्यक्रम में प्रखंड कार्यक्रम प्रबंधक प्रेम प्रकाश और एफटीसी शमीम अख्तर ने इंटीग्रेटेड फार्मिंग क्लस्टर परियोजना की विस्तृत जानकारी दी. उन्होंने बताया कि इस परियोजना का मुख्य उद्देश्य किसानों को उन्नत कृषि पद्धतियों से जोड़ना, उत्पादन बढ़ाना, लागत कम करना और बाजार से जोड़कर उनकी आजीविका को सशक्त बनाना है. इसके अलावा कार्यालय के माध्यम से उपलब्ध सेवाओं और परियोजना अंतर्गत संचालित विभिन्न आजीविका गतिविधियों जैसे कृषि, पशुपालन, बागवानी, इनपुट सप्लाई, तकनीकी मार्गदर्शन और बाजार संपर्क के बारे में भी उपस्थित जनसमूह को विस्तार से जानकारी दी गयी. कार्यक्रम के अंत में यह विश्वास व्यक्त किया गया कि आजीविका सेवा केंद्र क्षेत्र के किसानों और ग्रामीण परिवारों के लिए आजीविका सशक्तिकरण का महत्वपूर्ण केंद्र साबित होगा और स्थानीय स्तर पर आर्थिक विकास को नयी दिशा प्रदान करेगा. इस अवसर पर पलाश जेएसएलपीएस के कर्मी एफटीसी शमीम अख्तर, सीसी शरत चंद्र झा, जितेन्द्र कुमार, दिवाकर मंडल, आस्क कोऑर्डिनेटर आशीष कुमार, आईएफसी कोऑर्डिनेटर सोनी देवी, सिनियर सीआरपी अरुणा देवी, सुलेखा देवी, आजीविका कैडर माधुरी कुमारी, मंजू देवी, सरिता देवी, ऊषा देवी और कौशल्या देवी ने मिलकर कार्यक्रम को सफलतापूर्वक संपन्न कराया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel